scriptपरिंदों की मौत का आकड़ा पहुंचा 5130 | The death toll of the birds reached 5130 | Patrika News
जयपुर

परिंदों की मौत का आकड़ा पहुंचा 5130

आज प्रदेश में मृत मिले 215 पक्षी27 जिलों से भोपाल भेजे गए 266 सैम्पलअब तक 17 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टिभीलवाड़ा से मृत पक्षी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जयपुरJan 16, 2021 / 07:28 pm

Rakhi Hajela

प्रदेश में लगातार परिंदों की मौत हो रही है। शनिवार को प्रदेश में 215 पक्षी मृत मिले। इनमें 141 कौए, 10 मोर, 30 कबूतर और 37 अन्य पक्षी शामिल हैं। अब तक प्रदेश में 5130 पक्षियों की मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक विभाग ने 27 जिलों से 266 सैम्पल भोपाल भेजे थे जिसमें से 17 जिलों के 67 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भीलवाड़ा से भेजे गए मृत पक्षी की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है।
यह जिले हैं बर्ड फ्लू की चपेट में
गौरतलब है कि प्रदेश के 17 जिले अभी बर्ड फ्लू की चपेट में हैं। इनमें राजधानी जयपुर सहित दौसा, झुंझुनू, टोंक,करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, जैसलमेर, पाली, सिरोही, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा और प्रतापगढ़ शामिल हैं। अब तक जयपुर में 1027, अलवर में 57, दौसा में 49, झुंझुनू में 182, सीकर में 108, अजमेर में 39, भीलवाड़ा में 70, नागौर में 118,कुचामन में 135, टोंक में 96, भरतपुर में 78,धौलपुर में 3, करौली में 16, सवाई माधोपुर में 117, बीकानेर में 74, चूरू में 23, हनुमानगढ़ में 230, श्रीगंगानगर में 121,जोधपुर में 288, बाड़मेर में 170, जैसलमेर में 91, जालौर में 32, पाली में 155, सिरोही में 19, कोटा में 480, बारां में 383, बूंदी में 136, झालावाड़ में 526, बांसवाड़ा में 23, चित्तौडगढ़़ में 265, प्रतापगढ़ में 5 और राजसमंद में 7 पक्षी मृत पाए गए। उदयपुर एकमात्र ऐसा जिला है जहां अब तक एक भी पक्षी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
आज कहां कितने मिले मृत पक्षी
जयपुर में 59, दौसा में 4,झुंझुनू में 7, अजमेर में 5,नागौर में 20, टोंक में 9, भरतपुर में 2, धौलपुर में 1, सवाई माधोपुर में 4,जोधपुर में 18, बाड़मेर में 1,जालौर में 3, पाली में 4, कोटा में 26, बारां में 22, बूंदी में 7 और झालावाड़ में 20 में 11 पक्षी मृत पाए गए।

Home / Jaipur / परिंदों की मौत का आकड़ा पहुंचा 5130

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो