scriptफ्लैट में मिली महंगी शराब की बोतलें और सिगरेट | The expensive wine bottles and cigarettes found in the flat | Patrika News
जयपुर

फ्लैट में मिली महंगी शराब की बोतलें और सिगरेट

टिंडर एप से दोस्ती के बाद ब्लेकमेलिंग, अपहरण और हत्या करने वाली प्रिया सेठ के फ्लैट से महंगी शराब की बोतलें और सिगरेट के पैकेट मिले है। पुलिस ने प्रिय

जयपुरMay 05, 2018 / 09:07 pm

Lalit Tiwari

फ्लैट में मिली महंगी शराब की बोतलें और सिगरेट

फ्लैट में मिली महंगी शराब की बोतलें और सिगरेट

फ्लैट में मिली महंगी शराब की बोतलें और सिगरेट
– टिंडर एप से दोस्ती के बाद हत्या का मामला
– प्रिया और उसके साथ हत्या में साथ देने वाले आरोपी सात दिन के रिमांड पर
– ठगी के लोगों की जानकारी में जुटी पुलिस
टिंडर एप से दोस्ती के बाद ब्लेकमेलिंग, अपहरण और हत्या करने वाली प्रिया सेठ के फ्लैट से महंगी शराब की बोतलें और सिगरेट के पैकेट मिले है। पुलिस ने प्रिया, लक्ष्य वालिया और दीक्षांत कामरा को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंप दिया गया। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने अब तक कितने लोगों के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करने के नाम पर ठगी की है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि प्रिया ने इससे पहले भी कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी की है। कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने बदनामी के डर से कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और वह पैसा देकर समझौता करके चले गए।
बाहर से आता था खाना-
पुलिस को फ्लैट से महंगी शराब और सिगरेट मिलने के साथ खाने के पैकेट मिले है। बताया जा रहा है कि प्रिया बड़े बड़े होटलों से अपने लिए खाना मंगवाती थी। वहीं पुलिस प्रिया के मोबाइल और लैपटॉप से यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने टिंडर एप के जरिए कितने लोगों से दोस्ती की थी और कितने लोगों के साथ दोस्ती के बाद ठगी की थी। उधर पुलिस वारदात में शामिल उसके साथियों के अपराधिक ग्राउण्ड के बारे में भी पता लगी रही है। पुलिस को पता चला है कि दीक्षांत का मुंबई में किसी पंकज नाम के आपराधिक गिरोह से संपर्क था। पुलिस अब इस गिरोह के बारे में भी पूरी छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि ४ मई को शिवपुरी विस्तार झोटवाड़ा निवासी दुष्यंत शर्मा को प्रिया सेठ और उसके साथियों ने पहले फ्लैट पर बुलाया। इसके बाद उसे बंधक बनाकर टार्चर करते रहे। इसके साथ ही प्रिया ने दुष्यंत के पिता से अपहरण करने और उसे छोडऩे के एवज में दस लाख रुपए की मांग की थी। पुलिस को बताने और उसके खाते में पैसे नहीं डालने पर दुष्यंत की हत्या करने की बात कही थी। इस पर मृतक के पिता रामेश्वर प्रसाद ने तीन लाख रुपए खाते में भी जमा करवा दिए थे। पकड़े जाने के डर से प्रिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्यंत की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को बजाज नगर स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया था।

Home / Jaipur / फ्लैट में मिली महंगी शराब की बोतलें और सिगरेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो