scriptनकली नोट पेट्रोल पंप पर चलाने ही वाले थे, लेकिन.. | The fake notes were supposed to run at the petrol pump, but .. | Patrika News

नकली नोट पेट्रोल पंप पर चलाने ही वाले थे, लेकिन..

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2020 06:26:04 pm

Submitted by:

Abrar Ahmad

3 हथियार तस्कर पकड़े, बाजार में नकली नोट चलाने की बना रहे थे योजना, नकली नोट और एक प्रिन्टर भी बरामद

seized fake notes

seized fake notes

जयपुर । पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाली गैंग का फर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से कारतूस सहित 4 अवैध हथियार के साथ नकली नोट और एक प्रिन्टर भी बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान रघुनाथ निवासी ममाणा थाना नरैना, हेमेन्द्र निवासी दूदूू, हरजीराम निवासी धांधोली, दूदू को गिरफ्तार किया है। गैंग द्वारा रंगीन प्रिन्टर के माध्यम से नकली नोट छापने की तैयारी थी। योजनानुसार छापे गए नकली नाटों को असली नोटों के साथ मिलाकर पेट्रोल पम्प व बाजारों में चलाया जाता, लेकिन उससे पहले ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस अभियुक्तों के कब्जे से रंगीन प्रिन्टर, कुछ छापे गए नकली नोट भी जब्त किए है।क
तलाशी ली तो मिला कट्टा
नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध बाइक को रुकवाकर तलाशी ली तो चालक रघुनाथ चौधरी के पास एक देशी कट्टा मिला। दूसरी टीम ने मालपुरा रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक को रुकवाकर तलाशी ली तो चालक हेमेन्द्र जाट के पास एक रिवाल्वर व चार जिन्दा कारतूस मिले। इसके बाद पुलिस नधांधोली में हरजीराम जाट के मकान पर दबिश दी तो हरजीराम के पास एक 315 बोर की बंदूक मिली तथा धांधोली स्टैण्ड से एक नाबालिग युवक को अवैध हथियार पिस्टल तथा चार जिन्दा कारतूस के साथ निरुद्ध किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो