scriptThe jaipurl lost due to political weakness, when will Jaipur's turn co | राजनीतिक कमजोरी से हारी राजधानी, जयपुर की एम्स के लिए कब आएगी बारी | Patrika News

राजनीतिक कमजोरी से हारी राजधानी, जयपुर की एम्स के लिए कब आएगी बारी

locationजयपुरPublished: Apr 19, 2023 01:31:42 pm

Submitted by:

Vikas Jain

जोधपुर एम्स शुरू हुए 11 साल, अब भी जयपुर से दिल्ली जाने की ही मजबूरी

- एसएमएस पर अब और बोझ नहीं...जयपुर को भी चाहिए केन्द्रीय संस्थान
- जयपुर के सरकारी अस्पतालों में 500 मरीज हर समय वेटिंग में

sms.jpg
विकास जैन

जयपुर। मैं जयपुर (jaipur) हूं..मेरी आबादी करीब 50 लाख तक पहुंच रही है। राज्य ही नहीं..बल्कि आस-पास के राज्यों से भी यहां लोग कामकाज, इलाज और शिक्षा (education) गृहण करने के लिए आ रहे हैं..ऐसे में विकास के बड़े कामों में पहली प्राथमिकता मुझे मिले..ऐसी मेरी अभिलाषा है..यह जयपुर के दिल की वह बात है..जो वह सबसे कहना चाहता है। लेकिन राजनीतिक कमजोरी जयपुर के विकास पर भारी पड़ रही है। देश के हर राज्य को बमुश्किल मिलने वाले ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (aims) की सौगात भी जयपुर के बजाय राजनीतिक तौर पर अधिक मजबूत जोधपुर को दी गई। अब यह सौगात जयपुर को भी मिले..इसकी कोई बात भी करता नहीं दिख रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.