scriptअसिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति का रास्ता खुला | The path for appointment to the post of Assistant Professor opened | Patrika News
जयपुर

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति का रास्ता खुला

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने चिकित्सा विभाग (medical Department) के लिए पूर्व में आरपीएससी (RPSC) की ओर से चयनित सहायक आचार्य (Assistant Professor) के पदों पर भर्ती के लिए अपनाई गई प्रक्रिया को नियम सम्मत माना है। इससे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को स्त्री एवं प्रसूति रोग के 37 असिस्टेंट प्रोफेसर और मिल सकेंगे।

जयपुरMar 24, 2020 / 10:38 pm

vinod

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति का रास्ता खुला

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति का रास्ता खुला

अजमेर। राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने चिकित्सा विभाग (medical Department) के लिए पूर्व में आरपीएससी (RPSC) की ओर से चयनित सहायक आचार्य (Assistant Professor) के पदों पर भर्ती के लिए अपनाई गई प्रक्रिया को नियम सम्मत माना है। हाइकोर्ट की डबल बैंच ने आयोग की ओर से दायर एक रिव्यू पिटीशन (Review petition) का निपटारा करते हुए पूर्व में डबल बैंच के 8 मई 2019 के निर्णय को भी ‘रिकॉलÓ करने के साथ आयोग की ओर से 18 मई 2019 को घोषित चयन सूची को वैध माना है। इसके चलते प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को आने वाले दिनों में स्त्री एवं प्रसूति रोग के 37 असिस्टेंट प्रोफेसर और मिल सकेंगे।
यह था मामला
मामला चिकित्सा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर (स्त्री एवं प्रसूति रोग) के 37 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2015 में जारी विज्ञप्ति के तहत चयन के लिए अपनाई गई प्रक्रिया से संबंधित था। हाईकोर्ट में आरपीएससी की ओर से पैरवी करने वाले एडवोकेट मिर्जा फैसल बेग के अनुसार केवल साक्षात्कार के जरिए होने वाली नियुक्ति में ज्यादा अभ्यर्थी होने पर स्क्रीनिंग परीक्षा के आधार पर चयन प्रक्रिया अमल में ली जानी थी। अधिक तादाद में अभ्यर्थी होने से स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कर कुल 114 उम्मीदवारों को पात्र घोषित कर साक्षात्कार के आधार पर 37 पदों पर नियुक्ति के लिए 18 मई 2017 को परिणाम घोषित किया गया था।
इस आधार पर कोर्ट पहुंचा मामला

चयनित नहीं होने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर परिणाम को चुनौती दी। याचिगण का कहना था कि आयोग द्वारा अंतिम चयन सूची में स्क्रीनिंग के अंकों को शामिल करने के साथ ही इंटरव्यू में समान अंक प्राप्त करने वालों के मामले में भी इसी आधार पर निर्धारण कर सामान्य वर्ग के कट-ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को उसी के जाति संवर्ग में ही विचारित किया जाना चाहिए था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो