scriptयहां विरोध जताने का निकाला अनोखा तरीका, केक काटकर किया प्रदर्शन | The protest brought unique way, cut the for demands | Patrika News
जयपुर

यहां विरोध जताने का निकाला अनोखा तरीका, केक काटकर किया प्रदर्शन

डूंगरपुर में एनआरएचएम संविदा नर्सेज एसोसिएशन ने रखी मांग

जयपुरMar 08, 2016 / 07:25 pm

Ashish vajpayee

वंचित संविदा एनआरएचएम नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर मंगलवार को कलक्ट्रेट कार्यालय के बाहर केक काट कर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।
संघ अध्यक्ष लालशंकर यादव, सुभाष रोत आदि के नेतृत्व में एकत्र नर्सेज ने नर्स ग्रेड द्वितीय एवं एएनएम भर्ती 2013 के अंतर्गत वर्तमान पदस्थापन के उपरान्त शेष रहे संविदा नर्स ग्रेड द्वितीय एवं एएनएम के अनुपात में पदों पर द्वितीय सूची जारी करनाकर नियुक्ति की मांग की। मांग के समर्थन में कलक्ट्रेट के बाहर ही केक काटा। इस अवसर पर धनराज कटारा, पुष्पेंद्र पदमात, प्रदीप पछोला, कैलाश मेघवाल, बंशीलाल, ईश्वरलाल आदि मौजूद रहे।
विरोध प्रदर्शन आज
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से लंबित मांगों को लेकर जिले के सभी अस्पतालों में बुधवार सुबह दो घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। अध्यक्ष बंशीलाल कटारा ने बताया कि प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो