scriptईएसजी फंड में स्थायी निवेश का सही समय | The right time for permanent investment in ESG Fund | Patrika News
जयपुर

ईएसजी फंड में स्थायी निवेश का सही समय

एनएफओ 5 अक्टूबर तक

जयपुरSep 30, 2020 / 02:51 pm

Jagmohan Sharma

jaipur

ईएसजी फंड में स्थायी निवेश का सही समय

मुंबई. ईएसजी फंड में अभी स्थायी निवेश का सही समय हैं। यह फंड केवल उन कंपनियों में निवेश करेगा, जो अपने संचालन और कार्यों में, कचरे के कुशल निपटान, पानी और ऊर्जा का संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, समानता, महिला सशक्तीकरण, श्रम अधिकार, सामाजिक कारणों के लिए दान आदि को शामिल करते हैं। आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड अपने ईएसजी फंड के एक नए फंड ऑफर (एनएफओ) के साथ आया है, जो 5 अक्टूबर, 2020 तक निवेश के लिए खुला है।
जेएनवी एडवाइजर्स के सीएफसी, पाटर्नर विदित भूरा ने बताया कि दोनों वेरिएंट्स में प्रत्यक्ष योजना के विकल्प के साथ विकास और लाभांश दोनों विकल्प होंगे। ईएसजी निवेश नया नहीं है। ऐसे फंड मैनेजर हैं जो 30 साल या उससे अधिक समय से निवेश करने के लिए इस मानक का पालन कर रहे हैं। इस प्रकार के निवेश में दो प्राथमिक रणनीतियां पाई जाती हैं, एक जहां निवेश प्रबंधक प्रतिभूतियों के पोर्टफोलियो पर पूर्व निर्धारित ईएसजी आधारित मैट्रिक्स को लागू करता है, जो अनुपालन करने वाली कंपनियों को अधिक मात्रा में फंड्स आवंटित करना चुनता है, और दूसरा जहां ईएसजी न्यूनतम मानक को पोर्टफोलियो ही परिभाषित करता, जिससे पूरे पोर्टफोलियो ईएसजी का अनुपालन हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो