scriptसुगम हुई राह, अब सरपट दौड़ रहे वाहन | The road became smooth, now the vehicles running gallop | Patrika News
जयपुर

सुगम हुई राह, अब सरपट दौड़ रहे वाहन

जयपुर मेट्रो: बेरिकेड्स हटाने से राहत
स्टेशन रोड, सिंधी कैम्प और झोटवाड़ा से आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है, अब बड़ी चौपड़ व छोटी चौपड़ की बारी

जयपुरJan 22, 2020 / 05:25 pm

Abrar Ahmad

demo image

demo image

जयपुर. संजय सर्किल पर मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से पिछले छह साल से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। करीब 20 दिन पहले मेट्रो ने यहां लगे बेरिकेड्स को हटा दिया। उसके बाद से स्टेशन रोड, सिंधी कैम्प और झोटवाड़ा से आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। करीब छह साल बाद संजय सर्किल की सड़कें पुराने स्वरूप में दिखाई दे रही हैं। हालांकि अभी बड़ा क्षेत्र है, जहां लोगों को राहत चाहिए।
……..
फेज-1बी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
परकोटा के फेज-1बी का निर्माण कार्य पूरा होने को है। सरकार ने मेट्रो प्रशासन को मार्च तक परकोटे में मेट्रो ट्रेन के संचालन का समय दिया है। मेट्रो अधिकारियों की मानें तो बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ से भी जल्द ही बेरिकेड्स हटा दिए जाएंगे।
……. खास-खास
-02 भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं परकोटा क्षेत्र में
-1800 मीटर के आस-पास चलेगी परकोटा में ट्रेन
-2014 के अंत में शुरू हुआ था संजय सर्किल पर मेट्रो का निर्माण कार्य

Home / Jaipur / सुगम हुई राह, अब सरपट दौड़ रहे वाहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो