scriptमौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी | The season of fluctuations continues | Patrika News
जयपुर

मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी

दो दिन बाद हल्की बारिश की संभावनाकम होगा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

जयपुरNov 13, 2020 / 09:33 pm

Rakhi Hajela

मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी
दो दिन बाद हल्की बारिश की संभावना
कम होगा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
प्रदेश में मौसम के उतार चढ़ाव के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र तथा उत्तर.पश्चिमी क्षेत्र के सक्रिय होने से सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पडऩे की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ठंडा माउंट आबू रहा है। यहां तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिन में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आएगी। वहीं शुक्रवार की बात करें तो राजधानी जयपुर में मौसम साफ रहा। शुक्रवार को राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राजधानी जयपुर का आसमान साफ रहने की संळाावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 डिग्री और 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

अजमेर 28.7 13.7

जयपुर 28.6 14.7

कोटा 29.3 15.6

डबोक 28.6 14.0

बाड़मेर 31.9 16.3

जैसलमेर 30.5 14.8
जोधपुर 30.1 15.4

बीकानेर 30.0 13.5

चूरू 30.6 10.2

श्रीगंगानगर 28.0 11.6

भीलवाड़ा 29.0

वनस्थली 29.6

अलवर 28.2 15.6

पिलानी 29.9 11.4

सीकर 28.5

चित्तौडगढ़़ 30.2 13.0
फलौदी 32.6 15.2

Home / Jaipur / मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो