scriptमौसम का मिजाज अब गर्म, लू का दौर भी शुरू | The weather patterns are hot now, the heat wave starts | Patrika News
जयपुर

मौसम का मिजाज अब गर्म, लू का दौर भी शुरू

मौसम का मिजाज अब गर्म, लू का दौर भी शुरू

जयपुरMay 19, 2020 / 07:02 pm

Rakhi Hajela

मौसम का मिजाज अब गर्म, लू का दौर भी शुरू

मौसम का मिजाज अब गर्म, लू का दौर भी शुरू

प्रदेश में मौसम का मिजाज अब गर्म होने लगा है और लू का दौर भी शुरू हो गया है। संभावना है कि मंगलवार तक तापमान बढऩे से गर्मी के तेवर अभी और तीखे होंगे। मौसम विभाग के दिन के तापमान में दो से पांच डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं आगामी चार दिनों में प्रदेश के १४ जिलों में लू चलने की चेतावनी भी दी है।
राजधानी जयपुर में मंगलवार को सुबह से ही तीखी धूप के कारण गर्मी का असर दिखाई दिया। मंगलवार सुबह नौ बजे ही शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान…… डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
२० मई : लू चलने की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, बारां
पश्चिमी राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और पाली।
२१ मई: लू चलने की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान: भीलवाड़ा, चित्तौड़, बूंदी, बारां, कोटा, राजसमंद, झालावाड़।
पश्चिमी राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, पाली, जालौर।
२२ मई: लू चलने की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान: भीलवाड़ा, चित्तौड़, बूंदी, बारां, कोटा, राजसमंद, झालावाड़।
पश्चिमी राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,चूरू, नागौर, पाली और जालौर।
२३ मई: लू चलने की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान: भीलवाड़ा, चित्तौड़, बूंदी, बारां, कोटा, राजसमंद, झालावाड़।
पश्चिमी राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,चूरू, नागौर, पाली और जालौर।
प्रदेश के विभिन्न शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर ४१.३ २४.५
जयपुर ४१.८ २७.८
कोटा ४३.३ २७.७
डबोक ४०.२ २८.४
बाड़मेर ४३.३ ३०.२
जैसलमेर ४२.७ २६.८
जोधपुर ४२.४ २६.८
बीकानेर ४३.२ २८.०
चूरू ४३.८ २३.९
श्रीगंगानगर ४२.७ २३.१

Home / Jaipur / मौसम का मिजाज अब गर्म, लू का दौर भी शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो