scriptकल से फिर मिजाज बदलेगा मौसम | The weather will change again from tomorrow | Patrika News
जयपुर

कल से फिर मिजाज बदलेगा मौसम

बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना

जयपुरMar 30, 2020 / 06:10 pm

Rakhi Hajela

कल से फिर मिजाज बदलेगा मौसम

कल से फिर मिजाज बदलेगा मौसम

कल से फिर मिजाज बदलेगा मौसम
बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना
बढ़ रहा है दिन का तापमान
प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही थमने के बाद दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने से दिन में मौसम में गर्माहट महसूस होने लगी है। लेकिन पश्चिमी हवा नहीं चलने से रात में अब भी मौसम सर्द बना हुआ है। राजधानी जयपुर में सोमवार को आसमान साफ रहा और अधिकतम तापमान ३१.९ डिग्री रिकार्ड किया गया। स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में ३५.२ और न्यूनतम तापमान सीकर में १४ डिग्री रहा।
माना जा रहा है कि उत्तरी राज्य जम्मू कश्मीर,पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में फिर से चक्रवाती तंत्र अगले 24 घंटे में सक्रिय होने की संभावना है। मंगलवार और बुधवार को मौसम में बदलाव का असर बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, झुंझुनू, सीकर, अलवर, दौसा और भरतपुर जिले में रहने की संभावना है। इन जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अचानक धूल भरी आंधी चल सकती है।
अजमेर ३१.९ १८.६
जयपुर ३१.४ १९.६
सीकर ३०.० १४.
कोटा ३३.० १९.४
डबोक ३०.४ १६.०
बाड़मेर ३५.२ २०.४
जैसलमेर ३२.४ २१.५
जोधपुर ३३.३ २०.९
फलौदी ३३.६ २३.०
बीकानेर ३२.८ २०.४
चूरू ३२.० १७.२
श्रीगंगानगर ३०.३ १५.९
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो