scriptतहसीलदार बनकर आई महिला को किया पुलिस के हवाले | The woman who became a tehsildar was handed over to the police | Patrika News
जयपुर

तहसीलदार बनकर आई महिला को किया पुलिस के हवाले

मालपुरा गेट थाना इलाके का मामला

जयपुरAug 24, 2020 / 10:07 pm

Lalit Tiwari

तहसीलदार बनकर आई महिला को किया पुलिस के हवाले

तहसीलदार बनकर आई महिला को किया पुलिस के हवाले

मालपुरा थाना इलाके में तहसील कार्यालय में एक महिला के संदिग्ध होने पर पुलिस को जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में तहसीलदार ने मालपुरा गेट थाने पर परिवाद दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि सोमवार को तहसील कार्यालय में जमवारामगढ़ हाल जीएसआई कॉलोनी मालवीय नगर निवासी सुनीता कुमारी मीणा पुत्री कालूराम मीणा अपने साथी के साथ तहसीलदार जेडीए बनकर ग्रामा टीलावाला स्थित कुछ जमीनों के मौका की जानकारी के लिए आई। सुनीता ने बताया कि वह तहसीलदार है और जेडीए में कार्यरत है। जब उनसे नायब तहसीलदार सांगानेर नीरू सिंह द्वारा विभागीय जनाकरी चाही गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तब सुनीता के साथ आया व्यक्ति अचानक चला गया तो शक हुआ। नायब तहसीलदार सांगानेर द्वारा बात कर महिला सिपाही बुलाकर थाने को सुपुर्द किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह तहसील में क्यों आई थी और उसका क्या मकसद था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो