scriptराजस्थान में 100 साल से ज्यादा वाले 13 हजार वोटर, वहीं पांच साल में बढ़े 45 लाख नए वोटर | There are 13 thousand voters above 100 years of age in Rajasthan, while 45 lakh new voters have increased in five years | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 100 साल से ज्यादा वाले 13 हजार वोटर, वहीं पांच साल में बढ़े 45 लाख नए वोटर

राजस्थान में पहले चरण का मतदान कल होगा।

जयपुरApr 18, 2024 / 02:53 pm

Manish Chaturvedi

election
जयपुर। राजस्थान में पहले चरण का मतदान कल होगा। इसके लिए 5 करोड़ 35 लाख 8 हजार 10 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 1 करोड़ 40 लाख 907 सर्विस वोटर हैं। चौकानें वाली बात यह है कि प्रदेश में पिछले और इस लोकसभा चुनाव के बीच वोटर्स का ग्राफ देखा जाए तो सामने आ रहा है कि इस बार 45 लाख से ज्यादा नए वोटर बढ़ गए है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 4 करोड़ 89 लाख 56 हजार 634 मतदाता थे। अब कुल मतदाताओं की संख्या में 45 लाख 51 हजार 376 की वृद्धि हो गई है। इसके अलावा राजस्थान में 100 साल से ज्यादा उम्र के 13 हजार 372 वोटर है। इसके अलावा 85 से 100 साल तक की उम्र वाले 3 लाख 81 हजार 758 मतदाता है।
पाली में सबसे ज्यादा, दौसा में सबसे कम..

प्रदेश के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से पाली में सर्वाधिक 23 लाख 48 हजार 274 मतदाता हैं। दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 19 लाख 3 हजार 520 मतदाता है।
बाड़मेर में सबसे ज्यादा बढ़े मतदाता…

बता दें कि साल 2019 के मुकाबले साल 2024 में कुल मतदाताओं में सर्वाधिक वृद्धि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में हुई है। बाड़मेर में 2 लाख 67 हजार 399 मतदाता बढ़े है। इसके अलावा जयपुर ग्रामीण में 2 लाख 42 हजार 13, जालोर में 2 लाख 26 हजार 448, बांसवाड़ा में 2 लाख 25 हजार 239 और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 22 हजार 333 मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गई है।
महिलाओं से ज्यादा पुरूष वोटर..

बता दें कि साल 2019 के मुकाबले कुल 45.5 लाख मतदाताओं की वृद्धि हुई है। इस अवधि में पुरुष मतदाताओं की संख्या में 23 लाख 13 हजार 653 की वृद्धि हुई है। वहीं महिलाओं की संख्या में 22 लाख 37 हजार 362 और थर्ड जेंडर मतदाताओं में 361 की वृद्धि हुई है।

Home / Jaipur / राजस्थान में 100 साल से ज्यादा वाले 13 हजार वोटर, वहीं पांच साल में बढ़े 45 लाख नए वोटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो