scriptउदयपुर के बाद अब करौली में बवाल, दो समुदायों ने एक दूसरे पर कर दिया हमला, बाजार बंद, भारी पुलिस तैनात | There was a ruckus between two communities in Karauli, markets closed | Patrika News
जयपुर

उदयपुर के बाद अब करौली में बवाल, दो समुदायों ने एक दूसरे पर कर दिया हमला, बाजार बंद, भारी पुलिस तैनात

लोग घरों में घुस गए और अंदर से घर बंद कर लिए। बाजारों में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। बवाल के पीछे बच्चों के झगड़े की मामूली वजह बताई जा रही है। घटना करौली जिले के मुख्य बाजार की है।

जयपुरJul 07, 2022 / 01:30 pm

JAYANT SHARMA

There was a ruckus between two communities in Karauli, markets closed

करौली में आज सवेरे करीब बारह बहजे मामूली बात पर ऐसा बवाल मचा कि कलक्टर और एसपी को खुद मौके पर आना पड गया। दोनों अफसर शांति बनाए रखने की अपील करते रहे। इस घटना के बाद अचानक बाजार बंद हो गए। लोग घरों में घुस गए और अंदर से घर बंद कर लिए। बाजारों में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। बवाल के पीछे बच्चों के झगड़े की मामूली वजह बताई जा रही है। घटना करौली जिले के मुख्य बाजार की है।

बच्चों में झगड़ा हो गया था, उसके बाद धारदार हथियार चले
प्रारंभिक सूचनाओं में सामने आया है कि करौली के बाजार में एक दुकान के बाहर दो किशोरों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इतने में ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया और किसी धारदार हथियार से वार कर दिया। वहां बैठे कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो मामला और बढ़ गया। कुछ लोग और मौके पर हंगामा करने आ पहुंचे।

डर के मारे स्थानीय दुकानदार वहां से दुकानें बंद कर भाग छूटे। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। करौली एसपी नारायण टोगस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर अब शांति है। उधर कलक्टर अंकित कुमार ने अपील की है कि किसी भी तरह से माहौल खराब करने की कोशिश जनता नहीं करे। फिलहाल मामला अब शांत हैं। घायलों की हालत खबरे से बाहर है।

इसी साल करौली में पहले भी हो चुका बड़ा बवाल
इसी साल नवरात्रि के पहले ही दिन करौली में जो बवाल हुआ उससे पूरे राज्य में अशांति फैल गई। कई दिनों तक वहां पर कर्फ्यू लगाया गया और उसके बाद नेट बंदी की गई। दरअसल कुछ समाज कंटको ने रामवनवमी की शोभायात्रा पर पत्थरबाजी कर दी थी। उसके बाद हिंदु और मुस्लिम समाज आमने सामने हो गया था। वहां पर फिर सें शांति लाने में पुलिस को कई दिन लग गए थे।

https://youtu.be/gmhWzvYArHU
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो