scriptबीसलपुर से मावटा भरा तो नहीं होगा पेयजल वयवस्था पर कोई असर,बढ़ेगा जलस्तर | There will not be any impact on drinking water system from Bisalpur, w | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर से मावटा भरा तो नहीं होगा पेयजल वयवस्था पर कोई असर,बढ़ेगा जलस्तर

अजमेर और जयपुर में बढ़ाई आपूर्ति

जयपुरAug 31, 2019 / 10:16 am

HIMANSHU SHARMA

There will not be any impact on drinking water system from Bisalpur

There will not be any impact on drinking water system from Bisalpur

जयपुर

बीसलपुर के पानी से मावटा भरा तो भी पेयजल वयवस्था पर कोई असर नहीं होगा। जयपुर में आमेर के मावठे को बीसलपुर से भरने के लिए प्रायोगिक तौर पर किए जा रहे परीक्षण से यदि मावठा पूरी तरह भर जाता है तो इस स्थिति में अजमेर और जयपुर जिले की पेयजल की मात्रा पर कोई प्रभाव नहीं होगा। वहीं अगर बीसलुपर के पानी से मावठा भरा तो जलस्तर में बढ़ोतरी होगी और वन्यजीव पर्यावरण को भी लाभ होगा। यह बात जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा ने कही हैं। उन्होंने कहा पेयजल वयवस्था को स्पष्ट करते हुए कहा है कि जलदाय विभाग ने अजमेर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पेयजल आपूर्ति के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाए है। वर्ष 2018 में जब वर्षा की कमी के कारण पेयजल सप्लाई में कटौती की गई थी, तो अजमेर के लिए पेयजल आपूर्ति में जयपुर की तुलना में कम कटौती की गई। वहीं अब बीसलपुर के भर जाने के बाद अजमेर जिले के लिए पेयजल की सप्लाई जयुपर की तुलना में अधिक बढ़ाई गई है। अजमेर शहर की वर्तमान आबादी लगभग 7 लाख है एवं बीसलपुर बांध में अच्छी जल आवक को देखते हुए अजमेर शहर के लिए पेयजल उत्पादन में वृद्धि कर वर्तमान में 130 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इस प्रकार अजमेर शहर की मौजूदा जनसंख्या के आधार पर 185 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की दर से जल उपलब्ध करवाया जा रहा है, जो विभागीय नियमों से 135 लीटर प्रतिदिन/प्रति व्यक्ति से अधिक है। वहीं पर्याप्त वर्षा से बीसलपुर बांध के भर जाने के बाद जयपुर-टोंक जिले में पहले की तुलना में 10 प्रतिशत पेयजल सप्लाई में बढोतरी की गई है, जबकि अजमेर जिले के लिए सप्लाई में 20 प्रतिशत बढ़ाई गई हैं। अजमेर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की डिजाइन डिमाण्ड के अनुसार वर्तमान जल मांग 341 एमएलडी प्रतिदिन है। बीसलपुर बांध में वर्ष 2018 में पेयजल की उपलब्धता में कमी हो जाने के कारण अजमेर शहर एवं जिले में पेयजल की आपूर्ति में लगभग 20 प्रतिशत कटौती करते हुए माह सितम्बर 2018 से 260 एमएलडी जल प्रतिदिन उपलब्ध करवाया जा रहा था। अब बीसलपुर में अच्छी आवक के बारण अजमेर शहर के लिए के लिए वर्तमान में 130 मिलियन लीटर पेयजल की आपूर्ति हो रही है। वहीं जयपुर शहर एवं जिले में बीसलपुर के अतिरिक्त स्थानीय भूजल स्रोतों से भी आपूर्ति की जा रही है। जयपुर में वर्ष 2018 में बीसलपुर बांध में पेयजल की उपलब्धता में कमी हो जाने के कारण अजमेर जिले की तुलना में पेयजल सप्लाई में अधिक कटौती की गई थी। माह जून 2018 में जयपुर शहर में बीसलपुर से लगभग 381 एमएलडी प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति की जा रही थी, माह सितम्बर 2018 से 25 प्रतिशत कटौती करते हुए मात्र 286 एमएलडी आपूर्ति प्रारम्भ की गई। इसके बाद भी जयपुर शहर को आपूर्ति जल की मात्रा में अधिक कटौती करते हुए माह दिसम्बर 2018 में 260 एमएलडी, माह जनवरी 2019 में 243 एमएलडी तक प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति की गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो