scriptजनवरी 2020 में लॉन्च हुईं ये 5 Electric कार | These 5 Electric Cars launch in January 2020 | Patrika News
जयपुर

जनवरी 2020 में लॉन्च हुईं ये 5 Electric कार

भारत में Electric Vehicles (इलेक्ट्रिक वाहनों) के इस्तेमाल के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है। ऐसे में Electric कारों का बाजार भी बढ़ रहा है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन के मॉडल लॉन्च कर चुकी हैं या करने की तैयारी में हैं। 29 जनवरी 2020 तक 5 इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग हो चुकी है। सभी कारों की प्राइस रेंज भी अलग है।
आइए आपको बताते हैं इन इलेक्ट्रिक कारों की खास बातें-

जयपुरJan 31, 2020 / 12:36 pm

poonam shama

2020 में लॉन्च हुईं ये 5 Electric कार

2020 में लॉन्च हुईं ये 5 Electric कार

Hyundai Kona Electric
भारत में जनवरी 2020 में लॉन्च हुई Electric Vehicles में सबसे महंगी कार Hyundai Kona
Electric है। इसका परफॉर्मेंस दमदार है। कार की बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज होती है।
बैटरी – 39.2 kwh
चार्जिंग – 6 घंटे
माइलेज – 452 किलोमीटर
रफ्तार – 167 किलोमीटर प्रति घंटा
कीमत- 28.04 लाख रुपये
MG ZS EV
एमजी मोटर ने अपनी पहली कार Hector के जरिये भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में टॉप 10 कंपनियों में शुमार हो
गई। इसके बाद कंपनी ने अपनी दूसरी कार MG ZS EV (एमजी जेड एस ईवी) लॉन्च की है जो कि इलेक्ट्रिक कार है।
कार की बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
बैटरी – 44.5 kwh
चार्जिंग – 6-8 घंटे
माइलेज – 340 किलोमीटर
रफ्तार – 140 किलोमीटर प्रति घंटा
कीमत – 20.88 लाख रुपये
Tata Nexon EV
भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की Tata Nexon (टाटा नेक्सॉन ) पेट्रोल और डीजल
वेरिएंट में बहुत लोकप्रिय हुई। इस कार की कामयाबी से उत्साहित कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वर्जन Tata Nexon
EV (टाटा नेक्सॉन ईवी) लॉन्च कर दिया। कार की बैटरी 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
बैटरी – 30.2 kwh
चार्जिंग – 8 घंटे
माइलेज – 312 किलोमीटर
रफ्तार – 120 किलोमीटर प्रति घंटा
कीमत – 13.99 लाख रुपये
Tata Tigor EV
टाटा मोटर्स ने सबसे पहले Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) लॉन्च किया। इस कार को शहरों में टैक्सी सर्विस
को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसकी बैटरी क्षमता अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों से कम है। कार की बैटरी 6 घंटे में
फुल चार्ज हो जाती है।
बैटरी – 16.2 kwh
चार्जिंग – 6 घंटे
माइलेज – 142 किलोमीटर
रफ्तार – 80 किलोमीटर प्रति घंटा
कीमत – 11.37 लाख रुपये
Mahindra e-Verito
Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली दूसरी घरेलू
कंपनी है। इसके अलावा टाटा मोटर्स वो भारतीय कंपनी ने है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन उतारे हैंं। Mahindra
e-Verito (महिंद्रा ई-वेरिटो) भी टैक्सी सर्विस के लिए पसंद की जा सकती है।
बैटरी – 21.2 केडब्ल्यूएच
चार्जिंग – 11 से 12 घंटे
माइलेज – 181 किलोमीटर
रफ्तार – 86 किलोमीटर प्रति घंटा
कीमत – 10.39 लाख रुपये

Home / Jaipur / जनवरी 2020 में लॉन्च हुईं ये 5 Electric कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो