scriptआखिर जयपुर के इन चार क्षेत्रों को मिलेगा बीसलपुर का पानी | These four areas of Jaipur will get water from Bisalpur | Patrika News
जयपुर

आखिर जयपुर के इन चार क्षेत्रों को मिलेगा बीसलपुर का पानी

 
राज्य सरकार ने जगतपुरा, प्रताप नगर, महल रोड क्षेत्र एवं खो-नागोरियन को बीसलपुर से जोडने के लिए 366.67 करोड़ रुपए किए स्वीकृत

जयपुरJul 05, 2022 / 02:22 pm

Arvind Singh Shaktawat

bisalpur_3.jpg
जयपुर।
आने वाले कुछ समय में जयपुर जिले के जगतपुरा, प्रताप नगर, महल रोड़ के आसपास के क्षेत्र एवं खो-नागोरियन में बीसलपुर बांध आधारित पेयजल परियोजना द्वितीय चरण के कार्यों के लिए 366.67 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। जल्द ही इन क्षेत्रों में जहां बीसलपुर का पानी नहीं आ रहा, वहां बीसलपुर का पानी पहुंचेंगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जगतपुरा, प्रताप नगर, महल रोड़ के आसपास के क्षेत्र के लिए 214.93 करोड़ रुपए वित्तीय मंजूरी दी है। इससे बगरू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम ग्रेटर वार्ड संख्या 119 (आंशिक) एवं 5 ग्रामों का कुल क्षेत्रफल 19.44 वर्ग किलोमीटर लाभांवित होगा। इनमें रामनगरिया विस्तार, आर.एफ.सी. एन्क्लेव, निलयकुंज, चककरोल, माता वैष्णवपुरम कॉलोनी, कृष्णाकुंज, बैंक कॉलोनी, बॉस एन्क्लेव, नंदन एन्क्लेव, रॉयल एन्क्लेव, प्रेमसागर, श्रीकिशनपुरा, जिरोता, जयसिंहपुरा, रामचंद्रपुरा एवं शीश्यावास आदि क्षेत्र शामिल हैं।

खो-नागोरियन में 151.74 करोड़ रूपये की स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने खो-नागोरियन में परियोजना के द्वितीय चरण के लिए 151.74 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इसमें बगरू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम ग्रेटर वार्ड संख्या 122 (आंशिक), वार्ड 123 (आंशिक), नया बगराना ग्राम की कॉलोनियों का कुल क्षेत्रफल 15.20 वर्ग किलोमीटर लाभांवित किया जाना है। इनमें न्यू बगराना जोन-6, हीरावाला-जोन 7, लखेसरा-जोन 8 एवं भटेसरी-जोन 9 क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता हो सकेगी।
637 कि.मी में बिछेगी एचडीपीई पाइपलाइन
जगतपुरा, प्रताप नगर, महल रोड़ क्षेत्र विभिन्न साईज की राईजिंग मेन एवं वितरण पाइपलाइन कुल 91.03 कि.मी डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइपलाइन एवं 350.59 कि.मी हाई डेंसिटी पॉलिएथिलीन (एचडीपीई) पाइपलाइन बिछाने के कार्य एवं 8 उच्च जलाशयों का निर्माण होगा। इसी प्रकार खो-नागोरियन में 68.40 कि.मी की डीआई और 286.62 कि.मी की एचडीपीई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने 2022-23 के बजट में जगतपुरा, प्रताप नगर एवं महल रोड़ जयपुर के आसपास के क्षेत्र के लिए बीसलपुर बांध आधारित पेयजल परियोजना फेज-द्वितीय के लिए कार्य कराए जाने की घोषणा की थी।

Home / Jaipur / आखिर जयपुर के इन चार क्षेत्रों को मिलेगा बीसलपुर का पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो