scriptगांजा का नशा पूरा करने के लिए करते थे चोरियां | They used to steal to fulfill the addiction of ganja | Patrika News
जयपुर

गांजा का नशा पूरा करने के लिए करते थे चोरियां

सात बदमाशों से बाइक, लैपटॉप सहित अन्य सामान किया बरामद

जयपुरJun 21, 2021 / 09:30 pm

Lalit Tiwari

गांजा का नशा पूरा करने के लिए करते थे चोरियां

गांजा का नशा पूरा करने के लिए करते थे चोरियां

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने शातिर नकबजन सलीम शेख सहित सात बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बाइक, लैपटॉप, दो एलईडी और मूर्ति बरामद की हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खोह नागोरियान निवासी मिलन खान (23), करधनी निवासी सूरज जोशी उर्फ बादशाह (24), बलाईयों का मोहल्ला जवाहर सर्किल निवासी गुलशन उर्फ गुल्ली (20), मेरठ हाल सिरसी रोड भांकरोटा निवासी सलीम शेख (25) को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 लैपटॉप, गैस सिलेण्डर बरामद किया हैं। इसी तरह अन्य प्रकरण में कूंच बिहार पश्चिम बंगाल निवासी आकाश राय (19) किशन मोदक (20), रंजन वर्मन (22) को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपी स्मैक गांजा पीने के शौकीन हैं। शौक पूरा करने के लिए मौज मस्ती के लिए बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी करते है और बाइक भी चुराते हैं।
इस तरह करते है वारदात-
पुलिस ने बताया कि आरोपी दिन के समय कॉलोनियों में बंद मकानों की रैकी कर चिन्हित करते है और रात के समय ताला तोड़कर कीमती सामान चुराकर ले जाते हैं। आरोपी अपना कीमती सामान बेचकर नशे के शौक को पूरा करते हैं। आरोपी जवाहर सर्किल, मालवीय नगर करधनी मं करीब एक दर्जन वारदात करना स्वीकार किया हैं। आरोपी सलीम शेख के खिलाफ पूर्व में भी नकबजनी के 18 प्रकरण मिलन खान के 8 और गुलशन के 6 प्रकरण दर्ज हैं।

Home / Jaipur / गांजा का नशा पूरा करने के लिए करते थे चोरियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो