scriptमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आई ये बड़ी खबर… | This big news brought about the Secondary Education Board examinations | Patrika News
जयपुर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आई ये बड़ी खबर…

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षाएं इस बार 5 मार्च से शुरू होगी, जो 3 अप्रैल तक चलेगी। इसके साथ ही माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षाएं 12 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होगी।

जयपुरJan 06, 2020 / 09:44 pm

Arvind Palawat

...तो हुए थे सस्पेंड, अब शिक्षक नेताओं को किया बहाल

…तो हुए थे सस्पेंड, अब शिक्षक नेताओं को किया बहाल

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षाएं इस बार 5 मार्च से शुरू होगी, जो 3 अप्रैल तक चलेगी। इसके साथ ही माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षाएं 12 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होगी। बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 20 लाख 56 हजार 552 परीक्षार्थी पंजीकृत है। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक में सोमवार को यह जानकारी दी गई। साथ ही परीक्षाओं के दौरान रेस्मा लागू रहेगा। परीक्षाओं के अंतर्गत जिलों में तहसीलदार उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार 20 लाख 56 हजार 552 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए है। उन्होंने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा के अंतर्गत 8 लाख 65 हजार 895 परीक्षार्थी, माध्यमिक परीक्षा के लिए 11 लाख 79 हजार 830, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा के लिए 3 हजार 894 तथा प्रवेशिका परीक्षा के अंतर्गत 6 हजार 978 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश में 5674 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इनमें 62 संवेदनशील और 30 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है।
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
डोटासरा ने बताया कि परीक्षाओं की पारदर्शी प्रक्रिया के साथ गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों एवं 60 उत्तर पुस्तिका संग्रहण एवं वितरण केन्द्रों सहित लगभग 300 केन्द्रों पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि दौसा, करौली, सीकर, नागौर, झुन्झुनु, सवाईमाधोपुर, जोधपुर तथा बाड़मेर जिलों के सभी परीक्षा केन्द्रों पर विडियोग्राफी भी कराई जाएगी। हालांकि जिन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है, वहां वीडियोग्राफी नहीं होगी।

Home / Jaipur / माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आई ये बड़ी खबर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो