scriptIPL 2024 : होलिका दहन से पहले जयपुर में होने वाले आईपीएल के मैच को लेकर आई ये बड़ी खबर.. | This big news came regarding IPL match.. | Patrika News
जयपुर

IPL 2024 : होलिका दहन से पहले जयपुर में होने वाले आईपीएल के मैच को लेकर आई ये बड़ी खबर..

राजधानी जयपुर से आज आईपीएल का आगाज होने जा रहा है।

जयपुरMar 24, 2024 / 10:10 am

Manish Chaturvedi

ipl_2024.jpg

जयपुर। राजधानी जयपुर से आज आईपीएल का आगाज होने जा रहा है। एसएमएस स्टेडियम आईपीएल को लेकर सज चुका है। आज दोपहर 3:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस बार के मैच में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कोई भूमिका नहीं है। बीसीसीआई के सहयोग से राज्य सरकार खुद इन मैचों का आयोजन कर रही है। जयपुर में कुल तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 24 मार्च को, दूसरा 28 मार्च को और तीसरा मैच शनिवार 6 अप्रैल को खेले जाएंगे।

आईपीएल को देखते हुए आज सुबह से एसएमएस स्टेडियम के बाहर भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है। इससे पहले एसएमएस स्टेडियम को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में ले लिया था। बगैर पास के किसी भी व्यक्ति की एंट्री नहीं होगी।

आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला मैच दोपहर साढे 3 बजे से खेला जाएगा। जबकि शेष दोनों मैच शाम को खेले जाएंगे। गुरुवार 28 मार्च राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे मुकाबला होगा। शनिवार 6 अप्रैल की शाम साढे 7 बजे को होने वाला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

यातायात में किया गया बदलाव..

एसएमएस स्टेडियम में आज होने वाले मैच के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा ने बताया कि मैच को देखते हुए यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है। दिन में होने वाले मैच के दौरान दो घंटे पहले ही वाहन की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। मैच खत्म होने के करीब एक घंटे बाद तक वाहन की आवाजाही में बदलाव जारी रहेगा।

ऐसे रहेगा यातायात में बदलाव..

– स्टेच्यू सर्किल से पोलो सर्किल की तरफ आने वाला यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
– पंकज सिंघवी मार्ग से विधानसभा तिराहा के बीच वाले यातायात को आवश्यकतानुसार समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
– मैच के दौरान रोडवेज बसों का आवागमन नारायण सिंह सर्किल, पृथ्वीराज टी-पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, पार्क प्राइम, चौमूं हाउस से रहेगा।
– गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहे तक टोंक रोड, रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल तक भवानी सिंह रोड, स्टेच्यू सर्किल से विधानसभा तिराहे तक जनपथ, विधानसभा तिराहा से फल मंडी कट, टोंक रोड तक पंकज सिंघवी मार्ग पर पार्किंग निषेध रहेगी।
– मैच खत्म होने तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद। मैच में आने वाले वाहनों के लिए सुबोध स्कूल कॉलेज ग्राउंड, रामबाग के पास स्थित ग्राउंड, लक्ष्मी मंदिर अंडरपास के ऊपर निर्धारित पार्किंग स्थल, एसएमएस इनवेस्टमेंट ग्राउण्ड, अम्बेडकर सर्किल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर रहेगी।

Home / Jaipur / IPL 2024 : होलिका दहन से पहले जयपुर में होने वाले आईपीएल के मैच को लेकर आई ये बड़ी खबर..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो