scriptइंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना में हुआ तीन विद्यार्थियों का चयन | Three students selected in Inspire Award Standard Scheme | Patrika News
जयपुर

इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना में हुआ तीन विद्यार्थियों का चयन

दसवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं विद्यार्थी

जयपुरJan 15, 2021 / 09:39 am

Rakhi Hajela

इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना में हुआ तीन विद्यार्थियों का चयन

इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना में हुआ तीन विद्यार्थियों का चयन

इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना में हुआ तीन विद्यार्थियों का चयन
दसवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं विद्यार्थी
बाल वैज्ञानिकों के चयन के लिए संचालित की जा रही इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना में तिलक नगर स्थित श्री माहेश्वरी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दसवीं कक्षा में कार्यरत छात्र आदित्य गर्ग, शगुन सांखला और ऋषभ खंडेलवाल का चयन इस योजना में हुआ है। इनोवेटिव आइडिया नवाचार में चयनित सभी विद्यार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर प्रदर्शनी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने का मौका मिलेगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रपति पुरस्कृत करेंगे।
स्कूली बच्चों की वैज्ञानिक सोच विकसित करने व उनकी वैज्ञानिक प्रतिभा को निखार कर आगे लाने में इस बार राजस्थान पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा है। शैक्षिक सत्र 2020-21 में इन्सपायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत राजस्थान के 8027 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है जो पूरे देश में सबसे अधिक है। जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत इस बार प्रदेश से गत वर्ष की तुलना में 4 गुना अधिक बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। गौरतलब है कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने व उनकी वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने के लिए हर वर्ष इंस्पायर अवॉर्ड विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता कराई जाती है। यह प्रतियोगिता पहले जिला फिर प्रदेश और बाद में राष्ट्रीय स्तर पर कराई जाती है। इसके प्रतिभागियों का चयन चरणबद्ध तरीके से होता है। इसमें सीबीएसई और राजस्थान बोर्ड से संबंधित स्कूलों के छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लेते हैं।
d0ee1b68-9010-4460-926d-3a670147165a.jpg
शगुन सांखला IMAGE CREDIT: शगुन सांखला
dc99590a-bd44-4a4b-809e-4566d16e836e.jpg
आदित्य गर्ग IMAGE CREDIT: आदित्य गर्ग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो