scriptरणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर आए बाघों ने किया युवक पर हमला | Tigers who came out of Ranthambore National Park attacked the young ma | Patrika News
जयपुर

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर आए बाघों ने किया युवक पर हमला

शोल ओढ़ने से बची जान

जयपुरNov 20, 2019 / 10:35 am

HIMANSHU SHARMA

bengal tiger

Tigers



जयपुर
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर आए बाघों ने एक युवक पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि युवक मौत के मुंह में जाने से बच गया। घटना बहरावंडा खुर्द से गोठड़ा गांव के बीव की है जहां पर रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर बाहर सड़क पर आए दो बाघों ने युवक पर झपट्टा मार दिया। सर्दी का मौसम होने से युवक ने शॉल ओढ़ रखा था जिसे युवक ने सुझबुझ दिखाते हुए अपने पूरे शरीर पर ओढ़ लिया। लेकिन दोनों बाघ युवक पर हमला करने लग गए। शॉल ओढ़ लेने से युवक की जान बच सकें। लेकिन बाघ यही नहीं रुके और वह शॉल को खींचकर जंगल में लेकर चले गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि युवक बद्रीलाल जाट बहरावंडा खुर्द से बाईक पर सवार होकर गोठड़ा गांव जा रहा था। इसी दौरान 2बाघों ने युवक पर हमला कर दिया। हालांकि यह बाघ कौनसे थे इसकी जांच की जा रही हैं। पगमार्ग के आधार पर दोनों बाघों की पहचान में वन विभाग की टीम जुट गई हैं।

Home / Jaipur / रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर आए बाघों ने किया युवक पर हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो