scriptजयपुर में सरकारी स्कूल के दो बच्चों सहित 5 बच्चे संक्रमित, कोरोना एक्टिव केस 150 पार | Today 29 corona cases in rajasthan 4 student effective in jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में सरकारी स्कूल के दो बच्चों सहित 5 बच्चे संक्रमित, कोरोना एक्टिव केस 150 पार

प्रदेश में 29 नए मामले, संक्रमण का बढ़ता जा रहा दायरा, बच्चों पर लगातार बढ़ रहा खतरा, सरकार मूकदर्शक, जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में 1 और बच्चों में मिला संक्रमण, यहां कुल संख्या हुई 15, दो बच्चे आनलाइन कक्षा वाले, अकेले जयपुर जिले में मिले 17 नए मामले

जयपुरNov 25, 2021 / 08:16 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

जयपुर में सरकारी स्कूल के दो बच्चों सहित 5 बच्चे संक्रमित, कोरोना एक्टिव केस 150 पार

विकास जैन / जयपुर. प्रदेश में कोविड—19 की तीसरी लहर के साथ संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब 29 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले जयपुर जिले के ही 17 नए मामले हैं। इनमें पांच बच्चे शामिल हैं। चिंता की बात यह है कि अभी तक निजी स्कूलों में ही मिल रहा संक्रमण अब सरकारी स्कूल तक भी पहुंच गया है।
जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित सोमेश्वरपुरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी 2 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, जयश्री पेड़ीवाल में एक और बच्चा संक्रमित मिला है। चिकित्सा विभाग ने यहां दो बच्चे संक्रमित बताए हैं, लेकिन इनमें एक की जानकारी एक दिन पहले ही जारी की जा चुकी है। मानसरोवर व जमवारामगढ़ इलाके में घर रहकर ऑनलाइन पढाई कर रहा एक-एक बच्चा संक्रमित मिला।
झालाना स्थित सरकारी स्कूल के बच्चे 11वीं और 12वीं कक्षा के हैं। ऐसे में राजधानी में कुल पांच बच्चे गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए हैं। जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में अब तक 15 बच्चे संक्रमित पाए जा चुके हैं। यहां लगातार चौथे दिन केस मिला है।
प्रदेश में मिले नए मामलों में जयपुर के अलावा 3—3 अजमेर और बीकानेर, 2—2 बाड़मेर, दौसा और नागौर में मिले हैं। 24 घंटे के दौरान 25909 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.11 और 15 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 99.045 प्रतिशत हो गई है। कुल संक्रमित 954694, कुल मृतक 8955 हैं। एक्टिव केस भी 150 पार जाकर अब 155 हो गए हैं।
सरकारी स्कूल में लिए 237 सैंपल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर प्रथम) डॉ.नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूल के दो बच्चों में कोरोना की पुष्टि के बाद स्कूल में टीमें भेजी गई और बच्चों सहित शिक्षकों व व स्टाफ के 237 सैंपल लिए गए हैं। संक्रमित मिले बच्चों के परिजनों की भी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो