scriptराजस्थान सर्राफ बाजार में चांदी के भावो में हुई भारी गिरावट, सोना रहा स्थिर | Today Gold-Silver Rate in Jaipur | Patrika News
जयपुर

राजस्थान सर्राफ बाजार में चांदी के भावो में हुई भारी गिरावट, सोना रहा स्थिर

राजस्थान सर्राफ बाजार में चांदी के भावो में हुई भारी गिरावट, सोना रहा स्थिर
 

जयपुरApr 27, 2018 / 04:18 pm

rohit sharma

Gold and silver price

GOLD PRICE

जयपुर।

जयपुर सर्राफ बाजार में चांदी की मांग कम होने से चांदी में गिरावट देखी गई। कमजोर मांग होने से गुरुवार को चांदी में 150 रुपए की गिरावट रही। वहीं सोना अपने पुराने भाव पर ही टिका रहा। गत सप्ताह सोने और चांदी में लगातार भाव बढ़ रहे थे और भाव के उछाल का कारण अक्षय तृतीया और शादी के सावे बताया जा रहा था।
गुरूवार को सोने के भावों में स्थिरता के साथ चांदी में 150 रुपए की गिरावट देखी गई । जिसका कारण बाजार में मांग के कम होने से बताया गया। 150 रुपए की गिरावट के साथ चांदी 40 हज़ार 500 रुपए प्रति किलो हो गई वहीं सोने(जेवराती) का भाव 30 हज़ार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम पहले के भाव पर ही बना हुआ है।
चांदी कलदार पुराने स्तर पर ही बनी रही। चांदी (कलदार) का भाव 68 हज़ार रुपए प्रति सैकड़ा रहा। सोना (स्टैंडर्ड) का भाव 32 हज़ार 225 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

READ : राज्य सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, ऋण माफ़ी को लेकर की ये घोषणा
जयपुर सर्राफा भाव में ये हैं सोने-चांदी के भाव
(गुरूवार के भाव)

चांदी भाव (प्रति किलो)

चांदी – 40 हज़ार 500 रुपए प्रति किलो
चांदी रिफाइनरी – 40 हज़ार रुपए प्रति किलो
चांदी कलदार – 68 हज़ार रुपए प्रति सैकड़ा
सोना भाव (प्रति 10 ग्राम)

सोना स्टैंडर्ड – 32 हज़ार 225 रुपए प्रति 10 ग्राम
सोना जेवराती – 30 हज़ार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम

READ : आसाराम को जेल से बाहर निकालने का प्लान तैयार, सलमान खान का केस लडऩे वाले वकील करेंगे याचिका दायर!

ये थे पिछले सप्ताह के सोने – चांदी के भाव

चांदी भाव (प्रति किलो)

चांदी – 39 हज़ार 925 रुपए प्रति किलो
चांदी रिफाइनरी – 39 हज़ार 425 प्रति किलो
चांदी कलदार – 68 हज़ार रुपए प्रति सैकड़ा
सोना भाव (प्रति 10 ग्राम)

सोना स्टैंडर्ड – 31 हज़ार 850 रुपए प्रति ग्राम
सोना जेवराती – 31 हज़ार 300 रुपए प्रति ग्राम

READ : विद्याधर नगर डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट बी.वी.दोशी ने बनाई फॉच्र्यून 50 ग्रेटेस्ट लीडर लिस्ट में जगह
READ : राजस्थान मे विधानसभा चुनाव से पहले भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर बड़ी खबर, शर्तिया चौंक जाएंगे आप

Home / Jaipur / राजस्थान सर्राफ बाजार में चांदी के भावो में हुई भारी गिरावट, सोना रहा स्थिर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो