scriptआज राजस्थान में छह माह के न्यूनतम नए कोरोना मरीज | Today six months minimum new corona patients in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

आज राजस्थान में छह माह के न्यूनतम नए कोरोना मरीज

राजस्थान में साढे छह माह के न्यूनतम स्तर पर नए मरीजों की संख्या 213 नए कोरोना पॉजिटिव मिले राज्य से संक्रमण दर छह महीने बाद कमी की ओर 3 लोगों की कोरोना से मौत एक्टिव केस 5 हजार से कम

जयपुरJan 18, 2021 / 08:47 pm

Tasneem Khan

 Lowest new corona patient recorded in six and a half months

Lowest new corona patient recorded in six and a half months

Jaipur राजस्थान से सप्ताह के पहले दिन ही कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है। सोमवार को पिछले साढे छह महीने में कोरोना के नए मरीजों की न्यूनतम संख्या दर्ज की गई है। सोमवार को राज्य से 213 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 3 मई 2020 को नए मरीजों की संख्या 214 थी और 1 जून को बढ़क्र 269 हो गई थी। तब से अब तक के आंकड़ों में बढ़ोतरी ही हुई। अब जाकर फिर संक्रमण दर में कमी दर्ज हुई है। सिर्फ संक्रमण दर ही नहीं एक्टिव केस की संख्या भी पांच हजार से कम हो चुकी है। राज्य में कोरोना के 4634 एक्टिव केस रहे हैं। वहीं राज्य के 5 जिलों में एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। चूरू, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और सिरोही से यह संख्या शून्य दर्ज की गई। हालांकि 3 लोगों की कोरोना से आज मौत हुई है।
जिलों में कोरोना का गणित
कोरोना के कोटा से 41, नागौर से 24, जयपुर 23, जोधपुर 22, भीलवाड़ा 16, अलवर 9, पाली 8, डूंगरपुर 7, उदयपुर 7, अजमेर 6, बांसवाड़ा 5, बूंदी 5, दौसा 4, झालवाड़ 4, बाड़मेर 3, भरतपुर 3, बीकानेर 3, चित्तौड़गढ़ 3, प्रतापगढ़ 3, टोंक 3, हनुमानगढ़ 3, राजसमंद 2, बारां 2, जालौर 2, झुंझुनूं 2, जैसलमेर 1, सीकर 1, श्रीगंगानगर से एक नया मरीज दर्ज किया गया है।
यहां हुई मौतें
कोटा, जोधपुर और जयपुर से एक-एक कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है।

Home / Jaipur / आज राजस्थान में छह माह के न्यूनतम नए कोरोना मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो