scriptजयपुर में टमाटर के भाव हुए दोगुने, वहीं प्याज के भावों में आई नरमी | Tomato prices doubled, onion price down by rs 40 in jaipur Mandi Bhav | Patrika News
जयपुर

जयपुर में टमाटर के भाव हुए दोगुने, वहीं प्याज के भावों में आई नरमी

जयपुर मंडी में सब्जियों के दामों में तेजी, एक सप्ताह पहले 10-15 रुपए तक बिकने वाले टमाटर के भाव दोगुने तक हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर प्याज के भावों में कुछ हद तक नरमी आई है

जयपुरJan 10, 2020 / 06:51 pm

Deepshikha Vashista

जयपुर। सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में तेजी आ गई है। एक सप्ताह पहले 10-15 रुपए तक बिकने वाले टमाटर के भाव दोगुने तक हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर प्याज के भावों में कुछ हद तक नरमी आई है। दो दिन पहले तक जो प्याज करीब 100 रुपए प्रति किलो में मिल रहा था, वही प्याज अब 50 से 60 रुपए प्रति किलो के भाव में मिल रहा है। अन्य सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। सर्दी और पाले के चलते मंडी में सब्जियों की आवक में कमी आई है। इसके चलते सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।
सबसे ज्यादा तेजी टमाटर, आंवला, मोगरी और गोभी में आई है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक, सर्दी और पाला पड़ने के वजह से मंडी में टमाटर की आवक कम हो गई है, जिस वजह से भाव भी बढ़ गए हैं। आंवले के भाव भी दोगुने हो गए हैं। वहीं हरी मटर के दाम 40 रुपए प्रति किलो से नीचे नहीं आ रहे हैं।
सब्जी ———- —-पहले———- अब
टमाटर देसी———- 10———20.25
टमाटर हाईब्रिड ——- 15———- 30
आंवला———- —-20———- 40
मोगरी———- —-40———– 60

Home / Jaipur / जयपुर में टमाटर के भाव हुए दोगुने, वहीं प्याज के भावों में आई नरमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो