scriptट्रक की टक्कर से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत | Traffic policeman dies due to truck collision | Patrika News
जयपुर

ट्रक की टक्कर से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत

आगरा रोड पर हुआ हादसा

जयपुरOct 22, 2020 / 11:11 pm

Lalit Tiwari

ट्रक की टक्कर से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत

ट्रक की टक्कर से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत

खो-नागोरियान थाना इलाके में आगरा रोड स्थित राजेश मोटर्स के पास गुरुवार दोपहर एक ट्रक ने ड्यूटी कर इंटरसेप्टर के चालक को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। टक्कर के बाद भी चालक ने ट्रक को नहीं रोका और तेज रफ्तार में भगाता चला गया। पीछा करके पुलिस ने ट्रक को एक ढाबे के पास पकड़ लिया। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में शव को कोविड जांच रिपोर्ट आने तक मुर्दाघर में रखवाया हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी पतराम यादव नीमराणा अलवर का रहने वाला था और यहां ट्रैफिक पुलिस में इंटरसेप्टर पर चालक के पद पर कार्यरत था। एडीसीपी ललित शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इंटरसेप्टर आगरा रोड पर खड़ी थी और पुलिस एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान दौसा की ओर से एक ट्रक तेज रफ्तार में जयपुर की ओर आ रहा था। इंटरसेप्टर चालक पतराम ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका तो वह सड़क के कुछ और आगे आ गया। इस पर चालक ने उस पर ट्रक चढ़ा दिया। हादसा इतना गंभीर था कि ड्राइवर पतराम ट्रक में घिसटता हुआ करीब २०० से ३०० मीटर तक चला गया। सडक़ पर खून ही खून बिखर गया। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने तुंरत घायल कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर खुद डीसीपी आदर्श सिद्धू और एडीसीपी ललित शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी लेकर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस संबंध में यातायात पुलिस से इंटरसेप्टर प्रभारी एएसआई बाबूलाल ने ट्रक चालक के खिलाफ खो नागोरियान थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

Home / Jaipur / ट्रक की टक्कर से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो