scriptमहिला यौन उत्पीडऩ की रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला आज | Training workshop on prevention of female sexual harassment today | Patrika News
जयपुर

महिला यौन उत्पीडऩ की रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला आज

महिला यौन उत्पीडऩ की रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला आज

जयपुरApr 06, 2021 / 08:50 pm

Rakhi Hajela

महिला यौन उत्पीडऩ की रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला आज

महिला यौन उत्पीडऩ की रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला आज



जयपुर, 6 अप्रेल
महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ एक ज्वलंत समस्या है। कामकाजी महिलाओं को आए दिन इस समस्या का सामना करना पड़ता है। इस मुद्दे को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र एवं कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीडऩ रोकथाम समिति की ओर से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हे। कार्यशाला बुधवार को विवि के सीनेट हॉल में होगी। कार्यशाला की संयोजिका डॉ. मुक्ता अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला की मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा हैं। राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. लाडकुमारी जैन एवं डायरेक्टर, स्कूल ऑफ लॉ, मणिपाल विश्वविद्यालय की प्रो.विजय लक्ष्मी शर्मा अतिथि वक्ता होंगी। कार्यक्रम की विशिष्ट रश्मि गुप्ता, कमिश्नर महिला अधिकारिता विभाग हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजीव जैन अध्यक्षता करेंगे। कार्यशाला विवि और इसके संघटक महाविद्यालयों की इंटरनल कम्पलेंट कमेटी के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित की जा रही है। कार्यशाला ऑनलाइन होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो