scriptवन्यजीवों को दी श्रद्धांजलि | Tributes paid to wildlife | Patrika News
जयपुर

वन्यजीवों को दी श्रद्धांजलि

वन्यजीवों को दी श्रद्धांजलि

जयपुरOct 04, 2019 / 05:18 pm

Rakhi Hajela

वन्यजीवों को दी श्रद्धांजलि

वन्यजीवों को दी श्रद्धांजलि


राजस्थान में वन्यजीव संरक्षण (Wild life protection ) के क्षेत्र में कार्यरत ‘वल्र्डÓ( World ) संगठन, वन विभाग ( Forest Department ), जयपुर जन्तुआलय ( Jaipur Zoo ), नाहरगढ़ जैविक उद्यान (Nahargarh bio park), एन.सी.सी (NCC) और स्काउट की ओर से संयुक्त रूप से आज वन्यजीवों को श्रद्धांजलि दी गई। जयपुर जू में रहकर दिवंगत हुए वन्यजीवों को उनके स्मारक पर एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (Animal Welfare Board Of India) के स्टेट एनिमल वेलफेयर ऑफिसर और ‘वल्र्ड जू पट्रोलÓ( World Zoo Petrol ) के कमानडिंग ऑफिसर मनीष सक्सेना के नेतृत्व में अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए और उन्हें याद किया। इस अवसर पर जयपुर जू के अधीक्षक तेज कुमार शर्मा, नायक सुरेन्द्र कुमार, ‘वल्र्ड जू पेट्रोलÓ के सभी अधिकारियों तथा जन्तुआलय कर्मचारियों ने दिवंगत वन्य प्राणियों को सलामी दी। एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के स्टेट एनिमल वेलफेयर ऑफिसर और ‘वल्र्ड जू पेट्रोलÓ के कमानडिंग ऑफिसर मनीष सक्सेना ने बताया कि विद्यार्थियों तथा पर्यटकों में वन्यजीवों को लेकर जागरुकता है लेकिन जंगल में जाकर वन्यजीवों के बारे में जानना सम्भव नहीं हो पाता इसलिए वह जयपुर जू में जाकर इनकी जानकारी प्राप्त करते हैं। भविष्य में वह इनके सरंक्षणकर्ता भी बनेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Home / Jaipur / वन्यजीवों को दी श्रद्धांजलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो