scriptटूसान शो में जयपुर के ज्वैलर्स की भागीदारी बढ़ी | tucson show starts | Patrika News
जयपुर

टूसान शो में जयपुर के ज्वैलर्स की भागीदारी बढ़ी

नुकसान की भरपाई के लिए किया अमरीका का रुख200 से 250 करोड़ के आर्डर मिलने की उम्मीद

जयपुरFeb 11, 2020 / 11:54 pm

Jagmohan Sharma

jaipur

टूसान शो में जयपुर के ज्वैलर्स की भागीदारी बढ़ी

जयपुर. चीन में जन आंदोलन और कोरोना वायरस की घटनाओं से भारत के जैम्स व ज्वैलरी से जुड़े कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है। सितंबर 2019 में हुए हांगकांग शो को पांच दिन की बजाय दो दिन में खत्म कर दिया गया था, जिससे भारतीय ज्वैलर्स को उम्मीद से कम आर्डर प्राप्त हुए और अब कोरोना वायरस के कहर से मार्च में होने वाले सबसे बड़े शो की तारीख बढ़ गई है। हालांकि ऐसे में एक राहत की खबर भी आई है।
अमरीका के टूसान सिटी में होने वाले ज्वैलरी शो में इस बार जयपुर के ज्वैलर्स की रेकॉर्ड भागीदारी दर्ज हुई है। यह शो 30 जनवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक चलता है, जिसे टूसान सिटी में कई जगह आयोजित किया जाता है। यह शो खासतौर थोक खरीद (बल्क बाय) पर केंद्रीत रहता है, जहां ज्वैलरी और जैम्स की बड़ी खरीद-फ्रोख्त होती है। जयपुर से गए ज्वैलर्स का कहना है कि इस शो में हर साल करीब 200 से 250 ज्वैलर्स अपना स्टॉक डिस्प्ले करते हैं, जबकि इस बार यहां से 400 से ज्यादा ज्वैलर्स शो में पहुंचे हैं। टूसान शो में खासतौर से जॉग्स शो, एसआरजीजे शो, ग्लोबेक्स शो का आकर्षण रहता है। ज्वैलर्स का कहना है कि इस शो से जयपुर के ज्वैलर्स को 200 से 250 करोड़ के आर्डर मिलने की उम्मीद है।

Home / Jaipur / टूसान शो में जयपुर के ज्वैलर्स की भागीदारी बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो