scriptडायवर्ट होकर दो विमान जयपुर पहुंचे | Two aircraft reached Jaipur after divert | Patrika News
जयपुर

डायवर्ट होकर दो विमान जयपुर पहुंचे

——

जयपुरFeb 23, 2020 / 09:51 pm

Om Prakash Sharma

airport_1.jpg
जयपुर. खराब मौसम के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों के डायवर्जन का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। रविवार को दो विमान डायर्वजन होकर जयपुर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद से किशनगढ़ के लिए रवाना हुआ स्पाइस जेट का विमान किशनगढ एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने से लैंड नहीं हो पाया। ऐसे में उसे जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया ग़या। दोपहर में मौसम क्लीयरेंज के बाद विमान रवाना हुआ। इसके अलावा दिल्ली से भोपाल जा रहा विमान भी भोपाल एयरपोर्ट पर खराब मौसम की वजह से उतर नहीं पाया। आधे घंटे तक विमान उड़ते रहा, इसके बाद भी क्लीयरेंस नहीं मिला तो उसे जयपुर डायवर्जन कर दिया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद विमान ने फिर उडान भरी। वहीं मुंबई, सूरत,पुणे समेत कई शहरों के विमान भी देर से आए। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
अराइवल हॉल शुरू, मिली राहत
– इधर डेढ़ माह पूर्व उद्घाटन हुए नया अराइवल हॉल अब यात्रियों के लिए शुरू हो गया है। रविवार सुबह घरेलु विमान से आने वाले यात्रियों के लिए सौ गात शुरू हुई है। यहां यात्रियों को 5 कन्वेयर बेल्ट, वेटिंग एरिया समेत कई मूलभूत सुविधाएं भी मिलेगी। जिससे काफी राहत मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो