scriptजयपुर डिपो की 12 बसों से दो लाख कीमत की बैट्री चोरी, एसएचओ ने मामला दर्ज नहीं किया | Two lakhs worth of battery stolen from 12 buses of Jaipur Depo | Patrika News
जयपुर

जयपुर डिपो की 12 बसों से दो लाख कीमत की बैट्री चोरी, एसएचओ ने मामला दर्ज नहीं किया

जयपुरJul 28, 2020 / 08:14 pm

Vijay Sharma

रोडवेज अधिकारियों ने एसीपी से निर्देश दिलाकर कराया मामला दर्ज

जयपुर। जयपुर डिपो में लॉकडाउन में चार महीने से खड़ी रोडवेज बसों से बैट्री चोरी होने का मामला मामला सामने आया है। करीब 12 रोडवेज बसों से 24 बैट्री चोरी हो गई। खास बात है कि मामले की सूचना जैसे ही रोडवेज अधिकारियों को लगी तो विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज करवाने पहुुंचे। लेकिन एसएचओ ने बिना बैट्री बिल और स्टेटमेंट मामला दर्ज करने के मना कर दिया। बाद में रोडवेज अधिकारी एसीपी से मिले। एसीपी की निर्देश पर फिर थाने में मामला किया गया। डिपो मैनेजर कैलाश बड़ाया ने बताया कि बसें लॉकडाउन से पहले ऑफ रोड होने की वजह से खड़ी हुई थी। डिपो के पीछे जंगल है। उसी रास्ते से आए बदमाशों से बसों की बैट्री चोरी की है। रविवार को सुरक्षा गार्डों ने दो बसों के बैट्री के बॉक्स खुले देखे। इसके बाद बसों की जांच की तो करीब 12 बसों की बैट्री चोरी होना पाया गया। इनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है। थाने में सोमवार को मामला दर्ज करवाने गए, लेकिन पुलिस ने पहले मामला दर्ज करने से मना कर दिया। बाद में उच्च अधिकारियों से आग्रह कर मामला दर्ज करवाया गया। चोरी हुई बैट्री में कर्मचारियों की मिलीभगत होने की आशंका जताई जा रही है।

Home / Jaipur / जयपुर डिपो की 12 बसों से दो लाख कीमत की बैट्री चोरी, एसएचओ ने मामला दर्ज नहीं किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो