scriptबेरोजगार नेता ने दी आत्मदाह की चेतावनी | Unemployed leader warns of self-immolation | Patrika News
जयपुर

बेरोजगार नेता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले चल रहा बेरोजगारों का प्रदर्शन ( Protest of Unemployed ) गुरूवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

जयपुरNov 07, 2019 / 07:44 pm

Arvind Palawat

बेरोजगार नेता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

बेरोजगार नेता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले चल रहा बेरोजगारों का प्रदर्शन ( protest t of Unemployed ) गुरूवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पहले दिन शहीद स्मारक पर धरना देने के बाद बेरोजगार नेता ने त्रिवेणी नगर में एक निजी जगह पर आमरण अनशन शुरू कर दिया था। लेकिन, पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बेरोजगारों को वहां से उठा दिया। इस दौरान बेरोजगार और पुलिस के बीच नोंक-झोंक भी हुई। इस बीच महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने पुलिस को आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली।
वहीं, अब बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल ने बेरोजगार महासंघ के प्रदेश कार्यालय में धरना शुरू कर दिया है और उसी जगह यादव ने अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया है। यादव का कहना है कि यदि उन्हें कार्यालय में अनशन से रोका जाता है या फिर पुलिस परेशान करती है तो मजबूरन आत्मदाह करना पड़ेगा। इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने की बात कही है।
ये हैं प्रमुख मांगें
-रीट शिक्षक भर्ती 2018 लेवल टू की एक और सूची जल्द हो जारी।
-राजस्थान की भर्तियों में बाहरी राज्य का कोटा हो खत्म।
-प्रदेशभर में रिक्त पड़े पदों की भर्तियों के विज्ञापन हो जल्द जारी।
-पीटीआई भर्ती, 2018 के चयनितों को मिले नियुक्ति।
-एएनएम भर्ती 2013 के 6719 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हो जल्द पूरी।
-बेरोजगार बोर्ड का सरकार करें गठन।

Home / Jaipur / बेरोजगार नेता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो