scriptजयपुर के लिए गर्व की बात, World Heritage में शामिल होने के बाद सर्वाधिक पसंद किया जा रहा ‘हमारा परकोटा’ | UNESCO listed world heritage list jaipur wall city highest search news | Patrika News
जयपुर

जयपुर के लिए गर्व की बात, World Heritage में शामिल होने के बाद सर्वाधिक पसंद किया जा रहा ‘हमारा परकोटा’

UNESCO listed World Heritage में घोषित किए गए 29 नई विश्व धरोहरों में परकोटा ( Wall City Jaipur ) इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर सबसे आगे

जयपुरAug 09, 2019 / 10:14 pm

pushpendra shekhawat

wall city

जयपुर के लिए गर्व की बात, World Heritage में शामिल होने के बाद सर्वाधिक पसंद किया जा रहा ‘हमारा परकोटा’

अश्विनी भदौरिया / जयपुर। विश्व विरासत ( World Heritage ) परकोटा ( wall city Jaipur ) को अब नई पहचान मिल गई है। उसका फायदा भी अब मिलना शुरू हो गया है। छह जुलाई को जयपुर शहर के परकोटा को विश्व विरासत सूची ( world heritage list ) में स्थान दिया गया और एक महीने बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
‘द लैटिन अमेरिका ट्रैवल कंपनी’ ( The Lettin America Travel Company ) के अध्ययन में यह विश्लेषण किया है, जिसमें इंस्टाग्राम पर कौन सी नई साइट सबसे लोकप्रिय है। इसमें परकोटा को शीर्ष स्थान मिला है। 661876 लोगों ने इसके टैग किया है। दूसरे नम्बर पर रही 20वीं शताब्दी की फैंक लॉयड राइट की वास्तुकला को पसंद किया है। अमरीका की इस वास्तुकला से 1.36 लाख बार परकोटा को अधिक टैग किया गया है। यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में पहले से शामिल रियो डी जेनेरियो जैसी ख्याति बताई गई है। जिसके दो करोड़ से अधिक बार टैग किया गया है। इस विश्लेषण में गुलाबी नगरी की पहचान प्रतिष्ठित भवन और रंग के बारे में भी बताया गया है।
इसलिए परकोटा बना अव्वल
यहां हवामहल ( hawamahal ), सिटी पैलेस ( City Palace ), जवाहर सर्कल ( Jawahar Circle ), नाहरगढ़ किला ( Nahargarh Fort ), आमेर किला ( amber fort ), जल महल ( jalmahal ), झालाना वन्यजीव पार्क ( Jhalana Wild Safari ) और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय ( Albert Hall ) शामिल हैं। यह अपने आप में किसी आकर्षण से कम नहीं है। इन सभी में राजस्थान की कला और संस्कृति झलकती है। इन भी वजहों से परकोटा को इंस्टाग्राम पर अधिक साझा और टैग किया गया है। इससे अलावा पहले से भी परकोटा और यहां के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों के फोटो इंस्टाग्राम पर थे। 2019 में विश्व विरासत सूची में किसी अन्य साइट्स की इतनी तस्वीरें पहले से नहीं थीं।
पर्यटन सीजन में मिलेगा फायदा

पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की मानें तो आने वाले पर्यटन सीजन में इसका फायदा मिलेगा। विश्व विरासत में शामिल होने के बाद पकरोटा को देखने के लिए विश्व भर से सैलानी आएंगे। अक्टूबर से जनवरी तक पर्यटन सीजन में इसका असर भी देखने को मिलेगा। इन चार महीनों में विदेशी सैलानी सर्वाधिक जयपुर घूमने आते हैं। वहीं पर्यटन विभाग ने भी इंस्टाग्राम पर खूब प्रचार प्रसार किया है। 18 सैकेंड की एक वीडियो क्लिप डाली है। इसमें सभी गेटों को दिखाया गया है।
2019 की विश्व विरासत सूची में से टॉप पांच

परकोटा राजस्थान 661876
फ्रैंक लॉयड राइट यूएसए 524931

बागान म्यांमार 455,115
शाकी खान का पैलेस-अजरबैजान 169611

राष्ट्रीय उद्यान आइसलैंड 73989

Home / Jaipur / जयपुर के लिए गर्व की बात, World Heritage में शामिल होने के बाद सर्वाधिक पसंद किया जा रहा ‘हमारा परकोटा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो