scriptईको-फ्रेंडली पेपर कॉफी कप, ‘यूनोकप’ | unocup | Patrika News
जयपुर

ईको-फ्रेंडली पेपर कॉफी कप, ‘यूनोकप’

सिंगल यूज प्लास्टिक भले ही आपके लिए कई मायनों में उपयोगी साबित होती हो लेकिन पर्यावरण पर उसके काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।

जयपुरNov 20, 2019 / 10:28 am

Kiran Kaur

ईको-फ्रेंडली पेपर कॉफी कप, 'यूनोकप'

ईको-फ्रेंडली पेपर कॉफी कप, ‘यूनोकप’

सिंगल यूज प्लास्टिक भले ही आपके लिए कई मायनों में उपयोगी साबित होती हो लेकिन पर्यावरण पर उसके काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। हालांकि लोग अब प्लास्टिक के खतरों के बारे में जागरूक होने लगे हैं और कंपनियां भी इसी के मद्देनजर इको-कॉन्शियस उत्पाद बनाने लगी हैं। विशेषज्ञों ने अब यूनोकप तैयार किए हैं जिन्हें आसानी से फोल्ड करके कप तैयार किया जा सकता है और प्रयोग में आने के बाद इनका निपटारा करना आसान होता है। यूनोकप को बनाने वाले विशेषज्ञों टॉम चान और कन्नूर पापो का कहना है कि यह एक पेपर कॉफी कप है जिसकी निर्माण लागत भी कम है। हम लोगों से उनकी सहूलियत नहीं लेना चाहते बल्कि उन्हें ऐसी चीज देना चाहते हैं, जो पर्यावरण का खयाल रखे। इसमें कॉफी को पीते समय स्ट्रॉ का प्रयोग नहीं करना पड़ता। इसे आप अपने बैग में आसानी से कैरी करके कहीं भी ले जा सकते हैं जिससे आप पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने में योगदान दे सकते हैं। आमतौर पर एक प्लास्टिक स्ट्रॉ को समाप्त होने में कई सालों का समय लग जाता है। कई बार यह समुद्री जीवों और पक्षियों की सांस नली को चोक करने का काम करती है। यूनोकप में ऊपर किसी प्रकार की कोई लिड भी नहीं लगानी पड़ती जिससे प्लास्टिक का प्रयोग कम होता है। निर्माताओं का दावा है कि यूनोकप ईको-फ्रेंडली है जिससे कॉफी छलकती नहीं और पकड़ने वाले की ग्रिप भी बनी रहती है। ये न तो उपभोक्ताओं के इस्तेमाल के लिए महंगा है और न ही कॉफी बिजनेस पर भारी। कॉफी कप की लिड के निर्माण में प्रयोग की जाने वाली प्लास्टिक में कई प्रकार के हानिकारक रसायन होते हैं। अगर यह नष्ट भी की जाती है तो कई प्रकार का गंभीर नुकसान पर्यावरण को पहुंचाती है। केवल न्यूयॉर्क शहर में ही लगभग 1.5 बिलियन कॉफी लिड्स सालाना फेंकी जाती हैं।

Home / Jaipur / ईको-फ्रेंडली पेपर कॉफी कप, ‘यूनोकप’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो