scriptपुलिस हिरासत में मौत के मामले पर सदन में हंगामा | Uproar in the house on the case of death in police custody | Patrika News
जयपुर

पुलिस हिरासत में मौत के मामले पर सदन में हंगामा

राज्य विधानसभा में आज बाडमेर में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत के मामले को लेकर हंगामा हुआ

जयपुरFeb 28, 2020 / 02:25 pm

rahul

rajasthan assembly

पूर्व सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं बंद की – एमएलए प्रताप सिंह

जयपुर। राज्य विधानसभा (State Assembly )में आज बाडमेर में एक युवक की पुलिस हिरासत (police custody) में मौत (death )के मामले को लेकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने मामले की जांच सीबीआई से कराने, मृतक के परिवार को एक करोड रुपए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर वैल में आकर नारेबाजी की और सरकार पर आरोप लगाए। बाद में तय हुआ कि ऐसे मामलों पर सदन में अगले सप्ताह चर्चा की जाएगी। इससे पहले
संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने हिरासत में मौत के मामले को लेकर वक्तव्य दिया। धारीवाल ने कहा कि एसपी को एपीओ किया गया। इस पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि एक मामले की जांच 3 अलग अलग कराई जा रही हैं। राठौड़ ने एफआईआर पढ़ कर सुनाए। मृतक ने मरने से पहले अपने भाई को बताया था कि पुलिस उसे मार देगी। राठौड़ ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की बात कही और एक करोड़ रुपए देने को कहा और साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की। विधायक जोगेश्वर गर्ग ने आरोप लगाया कि पुलिस झूठ बोल रही हैं। उसकी तो सुबह ही तबियत खराब हो गई थी।हर पुलिस थाने में सीसीटीवी लगाए जाए। प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि चोरी की रिपोर्ट 27 तारीख को दर्ज हुई और पुलिस उसे 26 तारीख को ही उठा लिया। पुलिस ने उसे बुरी तरह मारा। इससे उसकी मौत हो गई। ये सरकार की भी जिम्मेदारी है कि किसी निर्दोष को क्यों मारा गया। मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और फास्टट्रैक में ये डालो। दोषी को नौकरी से निकालो। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि इसका बोर्ड बनाकर पोस्टमार्टम कराए। आर्थिक सहायता दे। इस मामले में कुछ भाजपा विद्यायक बोलना चाह रहे थे। स्पीकर सीपी जोशी ने मना किया लेकिन भाजपा विधायक नही माने तो स्पीकर जोशी ने चर्चा ख़त्म कर दी। इससे भाजपा विद्यायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। बाड़मेर मामले की सीबीआई जाँच के नारे लगाने लगे। इस बीच विधायी कार्य भी चलता रहा।भाजपा विधायक राज्य में दलित अत्याचार बंद करने के नारे लगा रहे थे। उधर विद्यायक अनिता भदेल ओर प्रताप सिंह सिंघवी ने शोर शराबे में अपना ध्यानाकर्षिन प्रस्ताव भी रख दिया और मंत्रियों ने इसका जवाब भी दिया

Home / Jaipur / पुलिस हिरासत में मौत के मामले पर सदन में हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो