scriptकोविड-19 का असर : अमेरिका ओपन पुरस्कार राशि 6 करोड़ 36 लाख घटाई | US Open prize money reduced by 6 crore 36 million | Patrika News
जयपुर

कोविड-19 का असर : अमेरिका ओपन पुरस्कार राशि 6 करोड़ 36 लाख घटाई

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल होने वाले अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में कटौती की गई है।

जयपुरAug 07, 2020 / 07:15 pm

Satish Sharma

कोविड-19 का असर : अमेरिका ओपन पुरस्कार राशि 6 करोड़ 36 लाख घटाई

कोविड-19 का असर : अमेरिका ओपन पुरस्कार राशि 6 करोड़ 36 लाख घटाई

न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल होने वाले अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में कटौती की गई है। यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में इस बार पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख रुपए) की कटौती की गई है।
यूएसटीए ने कहा कि पुरुष और महिला एकल वर्ग में चैंपियन को 2020 में इनाम के तौर पर तीन मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिलेंगे। यूएसटीए के मुताबिक, इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों को कुल 53.4 मिलियन डॉलर (करीब 399 करोड़ रुपए) राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी, जोकि पिछले साल 57.2 मिलियन डॉलर (करीब 427 करोड़ रुपए) से करीब सात फीसदी कम है। पिछले साल खिलाडिय़ों को 58,000 डॉलर (करीब 43 लाख रुपए) मिलते थे, जबकि इस साल 61,000 डॉलर (करीब 45 लाख रुपए) मिलेंगे। दूसरे और तीसरे राउंड तक पहुंचने वाले खिलाडिय़ों को मिलने वाली राशि में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Home / Jaipur / कोविड-19 का असर : अमेरिका ओपन पुरस्कार राशि 6 करोड़ 36 लाख घटाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो