scriptऐसा क्या हुआ, जो इस बॉलीवुड स्टार को सीखनी पड़ी कपड़े रंगने की कला | Varun learned the dyeing art for Sui Dhaaga. | Patrika News
जयपुर

ऐसा क्या हुआ, जो इस बॉलीवुड स्टार को सीखनी पड़ी कपड़े रंगने की कला

फिल्म ‘सुई धागा’ में वरुण धवन निभा रहे हैं दर्जी का किरदार, किरदार की बेहतरी के लिए वरुण ने हथकरघा श्रमिकों से की मुलाकात

जयपुरSep 14, 2018 / 05:44 pm

Aryan Sharma

Jaipur

ऐसा क्या हुआ, जो इस बॉलीवुड स्टार को सीखनी पड़ी कपड़े रंगने की कला

जयपुर. वरुण धवन अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा –मेड इन इंडिया’ में मौजी नाम के दर्जी का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में गांव का भोला-भाला मौजी अपना नाम बनाने और उद्यमी बनने का सपना देखता है और इसके लिए अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करता है। सिल्वर स्क्रीन पर इस भूमिका को निभाने के लिए वरुण ने सुनिश्चित किया कि वह अच्छी तरह से तैयार हो। फिल्म में हैंडलूम कला से मौजी (वरुण) अच्छी तरह परिचित है और इसे और अधिक पूर्ण बनाने के लिए वरुण ने वस्त्र रंगाई (डाइंग) कला सीखने के लिए असली हथकरघा श्रमिकों से मुलाकात की।
वास्तव में यह कठिन टास्क था
वरुण बताते है, ”सुई धागा’ ने मुझे ऐसे नए और अद्भुत कौशल को सीखने में सक्षम बनाया है, जिसका मैं हमेशा आनंद उठाता रहूंगा। मौजी दिल से एक उद्यमी है और वह अपने सपने को महसूस करना चाहता है। वह अपनी पत्नी ममता के साथ इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बाहर निकलता है। बहु-प्रतिभाशाली बनने के लिए मौजी को बुनाई और हैंडलूम के विभिन्न पहलुओं को सीखना है। मौजी बनने के लिए मुझे रंगाई कला सीखनी पड़ी। यह वास्तव में कठिन था।’
एक हफ्ते से ज्यादा का समय
बकौल वरुण, ‘मैंने चंदेरी में असल हैंडलूम कलाकारों से रंगाई सीखी। मेरे पास उनके साथ बैठने के लिए एक हफ्ते या उससे भी ज्यादा समय था। मैंने उनके काम देखे और उनसे सबकुछ सीखा। मुझे यकीन था कि शॉट देने से पहले मैं उनकी शारीरिक भाषा और जिस तरह से वे रंगाई की जटिल प्रक्रिया को पूरा करते थे, उसे सीख लूंगा। यह बेहद कठिन था और इसके लिए बहुत धैर्य की जरूरत थी। शुक्र है, मेरे पास सबसे अच्छे शिक्षक थे, जिन्होंने मुझे अच्छी तरह निर्देशित किया।’
‘सुई धागा’ आत्मनिर्भरता के जरिए प्यार और सम्मान की कहानी है। फिल्म में अनुष्का एंब्रॉयडर की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन ‘दम लगा के हईशा’ फेम डायरेक्टर शरत कटारिया ने किया है। यह फिल्म उस अंतर्निहित उद्यमी भावना को सलाम है, जो भारत और हमारे स्थानीय कारीगरों व युवाओं के पास है। ‘सुई धागा’ 28 सितंबर को रिलीज सिनेमाघरों मे प्रदर्शित होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो