scriptराजधानी में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल बरामद | Vehicle thief arrested, 7 motorcycles recovered in jaipur | Patrika News
जयपुर

राजधानी में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल बरामद

भांकरोटा थाने इलाके का मामला

जयपुरApr 05, 2019 / 06:56 pm

abdul bari

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

राजधानी में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन से ​अधिक मोटरसाइकिल बरामद

सिंवार मोड़/जयपुर.
भांकरोटा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। जयपुर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विकास कुमार ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ती हुए वाहन चोरी, नकबजनी व चैन स्नैचिंग की वारदातों को मद्देनजर रखते हुये इनकी रोकथाम हेतु माकूल गश्त व प्रभावी कार्यवाही हेतु भांकरोटा थानाधिकारी दर्शन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा करणी विहार थाने इलाके के मित्र विहार कॉलोनी में अंजली वर्मा के मकान में दबिश देकर एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की बाइकें बरामद की हैं।
बिंदायका पुलिस चौकी प्रभारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि अजमेर के केकड़ी के कालेड़ा बोगला गांव निवासी हाल करणी विहार थाने इलाके के मित्र विहार कॉलोनी निवासी अंकित राव उम्र 18 वर्ष, पुत्र हरिप्रसाद ढोली को गिरफतार कर चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह करणी विहार, वैशाली नगर, मानसरोवर थाने इलाकों से बाइके चुराता था। पुलिस मामले की जांच पड़ता में जुटी हुई है।
ऐसे देता था वारदातों को अंजाम
शातिर वाहन चोरी करणी विहार, वैशाली नगर, मानसरोवर थाने इलाकों में लगने वाले हाट बाजारों, भीड़ भाड़ वाले इलाके की पहले रैकी करता था उसके बाद वारदाता को अंजाम देता था, मास्टर चाबी लेकर पलक झपकते हुए बाइक चुरा ले जाता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो