scriptदूसरे राज्यों से पंजीकृत होकर बिना टैक्स चुकाए राजस्थान की सडक़ों पर दौड रहे वाहनों पर चालान, पाया लाखों का राजस्व | Vehicles travels in rajasthan without tax Police action today | Patrika News
जयपुर

दूसरे राज्यों से पंजीकृत होकर बिना टैक्स चुकाए राजस्थान की सडक़ों पर दौड रहे वाहनों पर चालान, पाया लाखों का राजस्व

लग्जरी कारों और मोटर साइकिलों पर भी एसडीआरआई की कार्रवाई जारी। 29 वाहनों के चालान बना दिए गए हैं, करीब 2 करोड़ रुपए

जयपुरNov 15, 2017 / 03:31 pm

Vijay ram

jaipur hindi news
जयपुर . राजस्थान के बाहर के राज्यों से पंजीकृत होकर बिना कर चुकाए राजस्थान की सडक़ों पर दौड रही लग्जरी कारों और मोटर साइकिलों पर एसडीआरआई की कार्रवाई जारी रही है। एसडीआरआई के अनुसार सूचना मिलने पर एक निजी सर्विस सेंटर पर भी कार्रवाई की गई, जहां तीन वाहनों के चालान बनाए गए।
#Padmavati : रिलीज के लिए सीधे ‘सरकार’ से है भंसाली की टक्कर, फैसला सुप्रीम कोर्ट नहीं, बल्कि करेगा सेंसर बोर्ड


दस वाहनों के चालान बनाए, अभी 67 लाख के राजस्व प्राप्ति की संभावना
एसडीआरआई की टीमों ने तीन ऑडी, दो बीएमडब्लयू, चार मर्सडीज और एक हर्ले डेविसन मोटर साइकिल सहित दस वाहनों के चालाना बनाए। मंगलवार को की गई कार्रवाई में एसडीआरआई को 67 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। अब तक 29 वाहनों के चालान बनाए गए और इन चालान से 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व मिलने की संभावना है।

Home / Jaipur / दूसरे राज्यों से पंजीकृत होकर बिना टैक्स चुकाए राजस्थान की सडक़ों पर दौड रहे वाहनों पर चालान, पाया लाखों का राजस्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो