scriptअगले साल 21 फरवरी और 18 सितंबर को होगी सेंट्रल टीचर ऐलिजिबिलिटी टेस्ट | Central teacher eligibility test will be organized next year | Patrika News
भोपाल

अगले साल 21 फरवरी और 18 सितंबर को होगी सेंट्रल टीचर ऐलिजिबिलिटी टेस्ट

सीबीएसई ने अगले साल होने वाले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है…

भोपालNov 02, 2015 / 01:44 pm

Alka Jaiswal

भोपाल। सीबीएसई ने अगले साल होने वाले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। सीबीएसई की ओर से यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। सीटीईटी का नौवां संस्करण 21 फरवरी और दसवां संस्करण 18 सितंबर 2016 को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में करीब सात लाख परिक्षार्थियों के बैठने की उम्मीद है। आठवें संस्करण में देश भर के 76 शहरों में 959 सेंटरों पर इस टेस्ट में पेपर-1 व पेपर-2 के लिए 6,55,660 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे।

माना जा रहा है कि इन प्रयासों के चलते परीक्षा परिणामों में खासा सुधार हुआ है। फरवरी में हुई परीक्षा के नतीजों में जहां पास प्रतिशत महज 12.18 फीसदी था वहीं सितंबर के नतीजों में यह बढ़कर 17.48 फीसदी हो गया है। सितंबर 2015 में आयोजित इस परीक्षा में देश भर से पेपर-1 और पेपर-2 के लिए 1,14,580 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था। इस तरह इसमें 60 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी उत्तीण माने गए।

मालूम हो कि सीबीएसई की ओर से इस परीक्षा के नतीजों में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीते सालों में परीक्षा की समय अवधि भी डेढ़ घंटे से बढ़ाकर ढाई घंटे कर दी गई है। परिक्षार्थियों की सुविधा के लिए ओएमआर शीट में भरे गए विकल्पों की जांच करने की सुविधा उपलब्ध कराई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो