scriptकैसे बनें फ्लैट, विधायक आवास ही खाली करने को तैयार नहीं | vidhayak avas he khale karane ko taiyaar nahin | Patrika News
जयपुर

कैसे बनें फ्लैट, विधायक आवास ही खाली करने को तैयार नहीं

अब तक सिर्फ 12 विधायकों को आवास हुए अलॉट, आवास खाली कराने को लेकर मंडल ने लिखा विस को पत्र

जयपुरSep 22, 2020 / 08:00 pm

Amit Pareek

कैसे बनें फ्लैट, विधायक आवास ही खाली करने को तैयार नहीं

कैसे बनें फ्लैट, विधायक आवास ही खाली करने को तैयार नहीं

जयपुर. विधायकों को एक साथ रखा जाए इसके लिए सरकार ने बहुमंजिला इमारत बनाने का निर्णय किया, लेकिन फ्लैट्स का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में विधायक ही रोड़ा बन रहे हैं, क्योंकि अब तक महज 12 विधायकों को ही आवास अलॉट हुए हैं। यह गति बेहद धीमी है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों राजस्थान आवासन मंडल की ओर से विधानसभा को पत्र लिखा गया। पत्र में लिखा है कि विधानसभा उप समिति की बैठक में सब कुछ तय हो चुका है। इसके बावजूद विधायकों ने आवास खाली नहीं किए हैं। इससे प्रोजेक्ट अब तक शुरू नहीं हो पाया है। विधायकों के लिए ज्योति नगर स्थित विधायक नगर में फ्लैट बनाने हैं। यहां आठ टावर का निर्माण कराया जाएगा। एक फ्लैट का निर्मित एरिया 3200 वर्गफीट निर्धारित किया गया है।
महज 12 विधायक ही आगे आए
अब तक सिर्फ 12 विधायकों को ही मंडल ने आवास अलॉट किए हैं। इनमें से 10 विधायकों को द्वारिका ट्विंस और दो विधायकों को प्रताप नगर के सरस्वती अपार्टमेंट में फ्लैट दिए गए हैं। अधिकतर विधायक अभी आवास छोडऩे को तैयार नहीं हैं।
खास-खास
-160 फ्लैट बनाए जाएंगे विधायकों के लिए।
-ढाई वर्ष में योजना को पूरा करने का लक्ष्य है मंडल का।

अब तक यह हुआ
-खाली आवासों को हटाने का मंडल टेंडर करीब दो माह पहले दे चुका है।
-नए आवास बनाने के लिए सरकार से मिल चुकी है वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति।
आगे क्या होगा
विधायक आवास खाली करने में देरी कर रहे हैं। ऐसे में आठ मंजिला फ्लैट बनाने के प्रोजेक्ट में देरी होगी।

Home / Jaipur / कैसे बनें फ्लैट, विधायक आवास ही खाली करने को तैयार नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो