जयपुर

गुजरात सीएम बोले, ‘सीएम गहलोत ने किया 6 करोड़ गुजरातियों का अपमान, माफ़ी मांगे’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) की ओर से शराबबंदी पर दिए विवादास्पद बयान का गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ( Vijay Rupani ) एवं गुजरात प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी तथा अन्य भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध किया है।

जयपुरOct 08, 2019 / 03:35 pm

Nakul Devarshi

जयपुर।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) की ओर से शराबबंदी पर दिए विवादास्पद बयान का गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ( Vijay Rupani ) एवं गुजरात प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी तथा अन्य भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध किया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को शराबबंदी के मामले में उदयपुर में दिए विवादास्पद बयान में कहा था कि ‘गुजरात में आजादी के बाद से शराबबंदी है, लेकिन सबसे ज्यादा शराब वहीं पी जाती है। घर-घर में शराब पी जाती है।’
सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गहलोत के विवादास्पद बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि ‘गहलोत ने ऐसा बयान देकर साढ़े छह करोड़ गुजरातियों का अपमान किया है। सभी गुजरातियों को शराबी कहा है। यह उन्हें शोभा नहीं देता है। गुजरात की कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए। गहलोत को गुजरात के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।’
उधर, गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने भी गहलोत के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि साढ़े छह करोड़ गुजराती अपनी अस्मिता पर किए गए इस निम्न स्तर के प्रहार को कभी सहन नहीं करेंगे। गहलोत को गुजरात की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.