script‘मां’ विजया राजे की पुण्यतिथि पर ‘बेटी’ वसुंधरा राजे ने किया नमन, जानें ‘याद’ में क्या-कुछ कहा? | vijaya raje scindia death anniversary vasundhara raje remembers mother | Patrika News
जयपुर

‘मां’ विजया राजे की पुण्यतिथि पर ‘बेटी’ वसुंधरा राजे ने किया नमन, जानें ‘याद’ में क्या-कुछ कहा?

ग्वालियर की राजमाता स्व. विजया राजे सिंधिया की पुण्यतिथि आज, ‘बेटी’ वसुंधरा राजे ने ‘मां’ विजया राजे को किया याद, ट्वीट संदेश के ज़रिये दी भावभीनी श्रद्धांजलि – कहा, ‘सेवा, स्नेह व समर्पण की मूरत, हम सबकी प्रेरणास्त्रोत’, ‘राजमाता के सिद्धांत सदैव हमारा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे’
 
 

जयपुरJan 25, 2021 / 10:23 am

Nakul Devarshi

vijaya raje scindia death anniversary vasundhara raje remembers mother
जयपुर।

प्रखर राष्ट्रवादी की पहचान बनाने वाली ग्वालियर राजधराने की राजमाता विजया राजे सिंधिया की आज पुण्यतिथि मनाई जा रही है। भाजपा के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता विजया राजे के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच उनकी बेटी व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपनी मां को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
‘राजमाता के सिद्धांत पथ प्रदर्शक’
मां की पुण्यतिथि पर बेटी राजे ने ट्वीट संदेश में श्रद्धांजलि देते हुए राजमाता विजया राजे को सेवा, स्नेह व समर्पण की मूरत बताया। उन्होंने कहा कि राजमाता ने भारतीय संस्कृति की मर्यादा बनाए रखते हुए राजपथ से निकलकर लोकपथ का दामन थामा। उनके सिद्धांत हमेशा हमारा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे।
‘राष्ट्र भक्तों के लिए प्रेरणास्रोत’
राजे ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि स्वर्गीय ‘अम्मा महाराज’ के आदर्श जीवन, सिद्धान्त और जनसेवा का भाव ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि उन सभी राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा है, जो सांसारिक मोह-माया को त्यागकर राष्ट्रसेवा को अपना परम् धर्म समझते हैं।‘

‘राजपथ से निकलकर आईं लोकपथ’
मां को याद करते हुए राजे ने लिखा, ‘भारतीय राजनीति में महिलाओं को आगे लाने में राजमाता जी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। वे राजपथ से निकलकर लोकपथ में आने वाली देश की पहली ऐसी महिला थीं, जिन्होंने महिला मोर्चा का गठन कर संगठन व देश के विकास को एक नई दिशा प्रदान की।‘
‘आमजन को समर्पित किया पूरा जीवन’
एक अन्य ट्वीट में राजे ने लिखा, ‘अम्मा महाराज का व्यक्तित्व भारतीय संस्कृति के संस्कारों से परिपूर्ण था। यही कारण है कि राजमाता जी ने आजीवन आम लोगों विशेषकर समाज के पिछड़े वर्ग, महिलाओं व बच्चों के कल्याण के लिए समर्पित होकर काम किया।‘

Home / Jaipur / ‘मां’ विजया राजे की पुण्यतिथि पर ‘बेटी’ वसुंधरा राजे ने किया नमन, जानें ‘याद’ में क्या-कुछ कहा?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो