scriptVivo U3 ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च | VIVO U3 launched with triple rear camera and 5,000 mah battery | Patrika News
जयपुर

Vivo U3 ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Vivo ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपनी U सीरीज के तहत Vivo U10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन Vivo U3 लॉन्च किया है, लेकिन इसे फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है और कंपनी ने इस बारे में काई जानकारी नहीं दी है कि यह फोन भारत में कब दस्तक देगा। Vivo U3 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत CNY 999 लगभग Rs 10,020 है। बजट रेंज के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

जयपुरOct 22, 2019 / 01:22 pm

poonam shama

Vivo U3 ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Vivo U3 ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Vivo U3 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 999 लगभग Rs 10,020 और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,199 लगभग Rs 12,030 है। ये फोन Black, Blue और Porcelain Green कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। यह फोन चीन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आज से ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।
डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो यू3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, पिक्सल डेंसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। Vivo U3 स्मार्टफोन फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है लेकिन हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के बजाय चार्जिंग और फाइल ट्रांसफर के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

वीवो यू3 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/ 1.78 है। इसके अलावा अपर्चर एफ/ 2.2 वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वीवो यू3 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट डुअल इंजन फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए Vivo U3 में 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। Android Pie ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में Multi-Turbo और Game Space जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। यह फोन कंपनी के एआई आधारित डिजिटल असिस्टेंट Jovi को सपोर्ट करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो