script12 जिलों में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदान जारी, 10 बजे तक 21. 88 फीसदी मतदान | voting continues for fifty municipal bodies in 12 districts | Patrika News
जयपुर

12 जिलों में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदान जारी, 10 बजे तक 21. 88 फीसदी मतदान

14 लाख मतदाता करेंगे 7249 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा, 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के 1775 वार्डों के लिए हो रहा मतदान, चुनाव आयोग ने की मतदाताओं से कोविड 19 की गाइडलाइन की अपील, भाजपा कांग्रेस के दिग्गजों की साख लगी दांव पर, जयपुर जिले की 10 नगर पालिकाओं में हो रहा मतदान

जयपुरDec 11, 2020 / 11:48 am

firoz shaifi

voting

voting

जयपुर। प्रदेश के जयपुर सहित 12 जिलों की 50 नगर निकायों में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदान जारी है। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। 50 निकायों में 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद 1775 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है।

इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं ने जोश और उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की भी अपील की है। चुनाव आयोग के मुताबिक आज सुबह 10 बजे तक 21. 88 फीसदी मतदान हो पाया है।

आयोग मे मतदाताओं से घर से ही मास्क लगाकर आने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से चिन्हित किए गए गोलों में खड़े रहकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करने को कहा है। दूसरी ओर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के दिग्गजों की साख दाव पर लगी हुई है। पंचायत चुनाव में जीत से उत्साहित भाजपा को निकाय चुनाव में भी जीत की उम्मीद है तो कांग्रेस को अपनी साख बच पाने की उम्मीद है।

7 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य होगा फैसला
वहीं 50 निकायों के 1775 वार्ड मेंबर्स के लिए 7249 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनका फैसला आज मतदाता अपने वोट से करेंगे। 50 निकायों में 2622 मतदान केंद्रों पर कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता हैं, जिनमें से 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष, 6 लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त
50 निकायों में मतदान के दौराम पारदर्शी और किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं, पुलिस के साथ-साथ आरएसी और बॉर्डर होमगार्ड के जवानों को भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो के अंदर और बाहर तैनात किया गया है। मतदान केंद्रों के आसपास किसी भी को भी खड़ा होने नहीं दिया जा रहा है। मतदान करने के बाद मतदाताओं को सीधे घर जाने को कहा जा रहा है।

मतदाताओं की लगी कतारें
12 जिलों में 50 निकायों के लिए चल रहे मतदान के दौरान कई जगहों पर मतदाताओं की कतारें भी लगने लगी है। हालांकि मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से कतारों में ख़ड़ा किय़ा जा रहा है।

जयपुर जिले की 10 निकायों में भी मतदान
जयपुर जिले की 10 नगर पालिकाओं में सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, चाकसू, बगरू, किशनगढ़ रेनवाल, सांभर, फुलेरा, जोबनेर एवं चौमूं नगरपालिका क्षेत्रों के 320 वार्डों के लिए 1205 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसके लिए 2 लाख 33 हजार 499 मतदाता वोट कर सकेंगे।

इन 12 जिलों में रहा मतदान
अलवर, बारां, भरतपुर धौलपुर, दौसा, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, करौली, सिरोही और कोटा जिले की निकायों में मतदान हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो