scriptनगर निगम के पहले चरण के लिए वोटिंग कल, मतदान दलों की हुई रवानगी | Voting for the first phase of municipal corporation tomorrow | Patrika News
जयपुर

नगर निगम के पहले चरण के लिए वोटिंग कल, मतदान दलों की हुई रवानगी

जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगम के लिए होना है मतदान, प्रथम चरण में 250 वार्डों में 16 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान, मतदान के दौरान करनी होगी कोविड गाइड लाइन की पालना

जयपुरOct 28, 2020 / 10:25 am

firoz shaifi

जयपुर। नगर निगम चुनाव के पहले चरण में जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगम के लिए कल मतदान होना है। सुबह 7.30 बजे शुरू होने वाला मतदान शाम 5.30 बजे तक चलेगा। मतदान के मद्देनजर आज मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गई।

दोपहर बाद पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाएं संभालेंगी। पहले चरण के 250 वार्डों में 1503 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा। मतदान के दौरान कोविड गाइड लाइन की पालना करने और सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। बिना मास्क मतदान नहीं कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस का रहेगा पुख्ता बंदोबस्त
वहीं मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस का भी पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश चुनाव आयोग ने दिए हैं। राजस्थान पुलिस के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स, होम गार्ड और बॉर्डर होम गार्ड की ड्यूटी मतदान केंद्रों पर लगाई गई है।

निर्धारित स्थानों पर ही होना होगा खड़ा
मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए निर्धारित दूरी पर गोले बनाए गए हैं जहां मतदाताओं को खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा। हाथों को सेनेटाइज करने के बाद मतदाताओं को अंदर वोट डालने के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

प्रथम चरण में 16 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान
जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगम के प्रथम चरण में 250 वार्डों 16 लाख 54 हजार 547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें जयपुर हैरिटेज के 100 वार्डों के 9 लाख 32 हजार 908 मतदाता हैं जिनमें 4 लाख 91 हजार 633 पुरुष, 4 लाख 41 हजार 260 महिला व 15 अन्य है।

इसके अलावा जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के 3 लाख 88 हजार 847 मतदाताओं में से 1 लाख 99 हजार 505 पुरुष, 1 लाख 89 हजार 339 महिला व 3 अन्य मतदाता हैं। इसी प्रकार और कोटा उत्तर के 70 वार्डों के 3 लाख 32 हजार 792 मतदाताओं में से 1 लाख 70 हजार 959 पुरुष, 1 लाख 61 हजार 831 महिला व 2 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले चरण के मतदान के बाद मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी।

Home / Jaipur / नगर निगम के पहले चरण के लिए वोटिंग कल, मतदान दलों की हुई रवानगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो