scriptकोरोना से बचाएगी मास्क की दीवार | Wall of masks will protect corona | Patrika News
जयपुर

कोरोना से बचाएगी मास्क की दीवार

राजस्थान विश्वविद्यालय में मास्क की दीवार बनाईयहां से मुफ्त मास्क ले जाएं और जरूर पहनेंयह दीवार हर विद्यार्थी को कोरोना से बचाएगीविद्यार्थी परिषद की पहल

जयपुरNov 30, 2020 / 05:55 pm

Rakhi Hajela

कोरोना से बचाएगी मास्क की दीवार

कोरोना से बचाएगी मास्क की दीवार

हर दिन चढ़ रहा कोरोना का ग्राफ हर किसी को डरा रहा है लेकिन संकट के इस दौर में जब तक इसकी दवाई नहीं आ जती तक तक मास्क ही वैक्सीन है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राजस्थान विवि में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मास्क की दीवार बनाई गई है जहांसे कोई भी व्यक्ति निशुल्क मास्क ले जा सकता है। यहां कोई भी व्यक्ति दो मास्क मुफ्त ले सकता है। आज इस पहल की शुरुआत करते हुए परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि अभी आम आदमी और कोरोना के बीच मास्क ही दीवार है। आज इस दीवार को ना तोड़े और मास्क लगाएं जिससे कोविड के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत अब तक दो लाख मास्क बांटे जा चुके हैं। मास्क की दीवार से जरूरतमंद आम व्यक्ति चौबीसों घंटे नि:शुल्क मास्क वितरण किए जाएंगे। यहां दानदाता मास्क दान भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति मास्क लेने आएगा, उनका नाम एवं पता नोट कर मास्क दिए जाएंगे। इस दौरान प्रांत मंत्री होशियार मीणा, विभाग संयोजक रोहित गौतम और कार्यकर्ताओं ने लोगों को को मुफ्त मास्क वितरित किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो