scriptनाले की दीवारी ढही, शिकायत के बावजूद मौन प्रशासन | wall of the drain collapsed, administration silent despite complaint | Patrika News
जयपुर

नाले की दीवारी ढही, शिकायत के बावजूद मौन प्रशासन

जयपुर शहर में आई तेज बारिश ( heavy rains ) से कई स्थानों पर बदहाली का आलम हो गया है। जवाहर नगर के सेक्टर ( Jawahar Nagar sector ) नंबर सात में तेज बारिश में पानी के बहाव से एक बरसाती नाले की दीवार ढह जाने से लोग परेशान हैं

जयपुरAug 18, 2020 / 05:01 pm

Ashish

wall of the drain collapsed, administration silent despite complaint

नाले की दीवारी ढही, शिकायत के बावजूद मौन प्रशासन

जयपुर
Heavy Rain : जयपुर शहर में आई तेज बारिश ( heavy rains ) से कई स्थानों पर बदहाली का आलम हो गया है। जवाहर नगर के सेक्टर ( Jawahar Nagar sector ) नंबर सात में तेज बारिश में पानी के बहाव से एक बरसाती नाले की दीवार ढह जाने से लोग परेशान हैं और फिर से तेज बारिश के चलते इलाके में पानी भरने की आशंका से चिंतित हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक यहां किसी ने नाले की सुध नहीं ली है। वहीं, स्थानीय लोगों का यह कहना है कि नाले की दीवार कई जगह से क्षतिग्रस्त है लेकिन नगर निगम ( Municipal Corporation ) की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। साथ ही तेज बारिश होने पर यह नाला परेशानी का सबब बन सकता है।
दरअसल, जवाहरनगर के सेक्टर सात में मकान नंबर 7 ट 25 एवं 26 के सामने अहिल्या बाई पार्क से सटे बरसाती नाले की दीवार कई जगह से ढह गई है। दीवार ढहने से हाल ही में हुई तेज बरसात में नाले का पानी पार्क में भरने के साथ ही आस पास के एरिया में भी आ गया। स्थानीय निवासी पदमा शर्मा ने बताया कि कई बार नगर निगम के साथ ही स्थानीय पार्षद को फोन किया गया लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। इस नाले को पटवाने के साथ ही कई स्थानों से जर्जर दीवारों की मरम्मत करवाने के लिए कई बार प्रशासन को लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। सक्सेना का कहना है कि इस लापरवाही के चलते कभी फिर से तेज बारिश आई तो कोई नुकसान होने की आशंका यहां बनी हुई है।

Home / Jaipur / नाले की दीवारी ढही, शिकायत के बावजूद मौन प्रशासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो