scriptराजोता में एक माह से नहीं आ रहा पानी, बूंद-बूंद को तरसे लोग | Water Crisis in Rajota Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजोता में एक माह से नहीं आ रहा पानी, बूंद-बूंद को तरसे लोग

Water Crisis ।। राजोता गांव में लोग इनदिनों पानी की किल्लत से परेशान हैं। लोगों के घरों में पानी उपलब्‍ध नहीं है। ग्रामीणों को पानी के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि गांव में पिछले एक माह से पेयजल की किल्लत हो रही है।

जयपुरOct 01, 2019 / 08:33 pm

anant

राजोता में एक माह से नहीं आ रहा पानी, बूंद-बूंद को तरसे लोग

राजोता में एक माह से नहीं आ रहा पानी, बूंद-बूंद को तरसे लोग

राजोता गांव में लोग इनदिनों पानी की किल्लत से परेशान हैं। लोगों के घरों में पानी उपलब्‍ध नहीं है। ग्रामीणों को पानी के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है।
लोगों का कहना है कि गांव में पिछले एक माह से पेयजल की किल्लत हो रही है। गांव में बनी पेयजल टंकी से विभाग ने एक माह से एक बूंद भी पानी नहीं डाला है।
इस दौरान कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। ऐसे में लोग थकहारकर टैंकरों से पानी मंगा रहे हैं, इतना ही नहीं पीने के पानी के लिए ज्यादा पैसे देकर कैंपर मंगवाने को मजबूर हैं।
इधर, गुस्साए ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य सहीराम और सरपंच मातुराम के साथ जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ग्रामिणों का कहना है कि यदि पेयजल किल्लत का समाधान नहीं हुआ तो जन आंदोलन करेंगे।

Home / Jaipur / राजोता में एक माह से नहीं आ रहा पानी, बूंद-बूंद को तरसे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो